पटना। सिरफिरे ने बंदूक के बल पर भोजपुरी अभिनेत्री ऋतु सिंह को बंधक बना लिया। घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की है। बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं ऋतु सिंह। वह यू.पी के सोनभद्र जिले के रावर्सटगंज में भोजपुरी फिल्म दुलारी बिटिया की शूटिंग कर रही थीं। तभी एक अपराधी ने गन प्वाइंट पर उन्हें घंटों बंधक बनाए रखा। खबर है हीरोइन ऋतु सिंह को बंधक बनाने वाला अपराधी गिरफ्तार हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः कभी परदे पर धूम मचाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं माला सिन्हा
इस घटना के बाद पूरे भोजपुरी सिनेमा उद्योग में हड़कंप मच गया है। भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतु सिंह को गलत इरादे से पंकज पंडुआ नामक अंजान व्यक्ति ने होटल के कमरे में पिस्तौल दिखा कर बंधक बना लिया था। होटल में पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद पंडुआ को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः अपनी बेटी-बहू को भी नहीं जिता पाये लालू और मुलायम
आपको बता दें कि ऋतु सिंह दर्जनों भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म पवन सिंह के साथ रिलीज़ हुई थी सपेरा। भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतु सिंह अब पूरी तरह सुरक्षित हैं। अपराधी पंकज पंडुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है। ऋतु सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति ले डूबी ममता बनर्जी को
इस घटना के बाद यूनिट ने फिल्म की शूटिंग बंद कर दी। मामला ठंडा होने के बाद फिल्म की शूटिंग की जाएगी। आपको बता दें की ऋतू सिंह फिल्म ”दुलारी बिटिया” की शूटिंग कर रही थीं, जिस वक्त यह घटना हुई। फिल्म के हीरो राकेश मिश्रा और अमरीश सिंह हैं और निर्माता-निर्देशक रितेश ठाकुर हैं।
यह भी पढ़ेंः बंगाल में कम्युनिस्ट भी रहे NDA के साथ, गणशक्ति ने भी माना
सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में हौसलाबुलंद बदमाश ने भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ऋतु सिंह को होटल के कमरे में घुसकर गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया था। दो घंटे तक चले हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद बदमाश को घायल करके पुलिस ने अभिनेत्री को छुड़ा लिया। इस घटना में बदमाश सहित दो लोग घयल हुए हैं। अभिनेत्री को बंधक बनाने का क्या कारण था, इसका पता अभी नहीं चल पाया पाया है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में सारण जिले के लिए खूनी साबित हुआ शनिवार का दिन
जानकारी के अनुसार हंसिका म्यूजिक के बैनर तले बन रही फिल्म दुलारी बिटिया की शूटिंग राबर्ट्सगंज में पिछले दस दिनों से चल रही थी। फिल्म की यूनिट मुम्बई से आयी थी, जो एक स्थानीय होटल में रुकी हुई थी। शनिवार को अचानक एक बदमाश पिस्तौल लेकर होटल के कमरे में घुस गया और अभिनेत्री ऋतु सिंह को बंधक बना लिया, जिससे पूरी फिल्म यूनिट में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और बदमाश को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
यह भी पढ़ेंः भोजपुरी फिल्म ‘चिराग’ के ट्रेलर में दिखा गौरव झा का जलवा
पुलिस के सामने बदमाश को पकड़ने के साथ अभिनेत्री को बचाने की जिम्मेदारी भी थी। पुलिस अधिकारी ने बदमाश को अपनी बातों में उलझा कर उसके हाथ में गोली मार दी, जिससे उसकी गन हाथ से छूट गयी और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच बदमाश द्वारा चलायी गयी गोली से एक अधिकारी बाल-बाल बच गया। बदमाश ने अभिनेत्री को क्यों बंधक बनाया, इसकी जानकारी नही मिल पायी है। बदमाश को पकड़ने के बाद पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। पकड़े गये बदमाश का नाम पंकज बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः मदर इंडिया ने राजेंद्र कुमार को एक्सिडेंटल से मशहूर हीरो बनाया
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि प्रदेश सरकार पर्यटन बढ़ाने के लिये प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिये मुम्बई के निर्माताओं को आकर्षित करती है। उन्हें सुरक्षा देने के साथ सुविधाएं मुहैया कराने की बात भी करती है, लेकिन इस घटना से निर्माताओं के अंदर सुरक्षा को लेकर अविश्वास की भावना पैदा होगी। जिससे वे प्रदेश में फिल्म निर्माण करने से डरेंगे। घटना के बाद फिल्म यूनिट के लोग शूटिंग स्थगित करने के प्रयास में हैं।
यह भी पढ़ेंः गुरुदत्त की मुफलिसी की कहानी है क्लासिक फिल्म- ‘प्यासा’