चिंटू के प्यार में पागल हुई साउथ फिल्मों की हीरोइन पावनी

0
1211
अभिनेता चिंटू व अभिनेत्री पावनी
अभिनेता चिंटू व अभिनेत्री पावनी

चिंटू के प्यार में पागल हुई साउथ फिल्मों की हीरोइन पावनी। भोजपुरी फिल्मों के स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के प्यार में इस बार साउथ की हीरोइन पावनी फंसी हैं। फिल्मों की हीरोइन पावनी भी उनके प्यार में पागल हो चुकी है। जी हां दोस्तो, मुंबई के एक गार्डन में दोनों को रोमांस करते देखा गया है, जहां पर वे मीडिया के कैमरे से बच नही पाईं।

यह भी पढ़ेंः शिवानंद तिवारी ने दबी जुबान नरेंद्र मोदी की तारीफ की 

- Advertisement -

उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है। आप लोग सोच रहे होंगे कि सही में पावनी प्यार में पागल हो गई है। चिंटू के प्यार में ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल यह तस्वीर चिंटू की आने वाली भोजपुरी फिल्म ”नायक” की है, जो एक गाने का दृश्य है। फिल्म में  पावनी और चिंटू की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है। यह फिल्म 21 जून को पुरे भारत में एक साथ 250 सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जायेगी।

यह भी पढ़ेंः अजीम प्रेमजी को मुसलमान से अधिक भारतीय होने पर गर्व है

इस फिल्म का निर्मार्ण रोचीश्री मूवीज के बैनर तले किया गया है। जिसके निर्माता-निर्देशक रमना मोगली हैं। फिल्‍म में प्रदीप पांडेय चिंटू और पावनी के साथ संजय महानंदा, फिल्म बाहुबली 2 के विलेन प्रभाकर और विजय भास्‍कर लीड रोल में नजर आयेंगे। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। लेखक राजेंद्र भारद्वाज और संगीत मधुकर आनंद का है। छायांकन नागेंद्र कुमार (राजू), एक्‍शन मार्शल रमना, कोरियोग्राफी वेंकेटेश, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लालजी यादव और ई.पी. किशोर कुमार हैं।

यह भी पढ़ेंः कभी परदे पर धूम मचाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं माला सिन्हा

अनाड़ी ओटोवाला का एक दृश्य
अनाड़ी ओटोवाला का एक दृश्य

आज जारी होगा फिल्‍म अनाड़ी ओटोवालाका ट्रेलरः वेल्कम फिल्म सिटी बैनर के तले बन चुकी भोजपुरी फिल्‍म ‘अनाड़ी ओटोवाला’ का ट्रेलर 27 मई को यशी फिल्‍म्‍स के यू-ट्यूब चैनल पर जारी होगा। ट्रेलर मुंबई में शाम 6 बजे एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान जारी होगा, जिसमें गणमान्‍य अतिथियों के साथ फिल्‍म से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहेंगे। यह जानकारी फिल्‍म के निर्माता अजीत शुक्‍ला की ओर से दी गई है। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘अनाड़ी ओटोवाला’ का ट्रेलर बेहतरीन कटा है, जो सोमवार 27 मई को दर्शकों के समक्ष होगा। हम सबों से अपील करना चाहेंगे कि वे हमारी फिल्‍म का ट्रेलर एक बार जरूर देखें।

यह भी पढ़ेंः गुरुदत्त की मुफलिसी की कहानी है क्लासिक फिल्म- ‘प्यासा’

फिल्‍म में गोरखपुर से आने वाले अभिनेता कृष भैया लीड रोल में हैं, जिनको फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। यह फिल्‍म बेहद सामाजिक और पारिवारिक सब्‍जेक्‍ट पर बनी है। फिल्‍म के निर्माता अजीत शुक्‍ला और निदेशक जेम्‍स पारकर (राकेश मौर्य) हैं। वहीं, निर्देशक जेम्‍स पारकर ने कहा कि हमारी फिल्‍म ‘अनाड़ी ओटोवाला’ में कहानी, संवाद, संगीत और प्रजेंटेशन शानदार है, जो दर्शकों को एक नजर में पसंद आयेगा। हमने बेहद मेहनत से बेहद साफ सुथरी और इंटरटेनिंग फिल्‍म बनाई है। फिल्‍म सबों को पसंद आयेगी। फिल्‍म में कृष भैया की भूमिका बेहद अमेजिंग है।

यह भी पढ़ेंः मदर इंडिया ने राजेंद्र कुमार को एक्सिडेंटल से मशहूर हीरो बनाया 

मालूम हो कि फिल्‍म के सह निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव और सह निर्देशक राकेश सिंह “आरोन” हैं, जबकि फिल्‍म में कृष भैया के अलावा अंजलि बैनर्जी, संजय पांडेय, संजय महानंदा, अयाज खान, किरण यादव लीड रोल में हैं। फिल्‍म के संगीतकार मधुकर आनंद हैं और गीत संदीप साजन व संतोष पूरी का है। फिल्‍म ‘राजा अनाड़ी ओटोवाला’ के सह निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। पटकथा जेम्स पारकर है। पोस्ट प्रोडक्शन रेफ़्लेक्शन पिक्चर्स, मारधाड़ सलीम साजन और छायांकन संतोष मौर्य ने किया है। कोरियोग्राफी हर्षिता मिश्रा, एक्‍शन सलीम साजन व संकलन अजय शर्मा का है।

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी फिल्‍म ‘चिराग’ के ट्रेलर में दिखा गौरव झा का जलवा

- Advertisement -