सड़क दुर्घटना में डीएसपी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

0
184
अनियंत्रित होकर पलट गयी पुलिस की गाड़ी
अनियंत्रित होकर पलट गयी पुलिस की गाड़ी

ग्रामीणों ने वाहन के अंदर फंसे पुलिसकर्मिंयों को निकाला बाहर, घटना फोरलेन पर हुई

बिहारशरीफ। सड़क दुर्घटना में डीएसपी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। ग्रामीणों ने वाहन के अंदर फंसे पुलिसकर्मिंयों को बाहर निकाला। नूरसराय के फोरलेन के पास दुर्घटना हुई। दुर्घटना में सदर डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से वाहन में फंसे सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना गुरुवार की सुबह नूरसराय के चरूईपर गांव के पास हुई। बताया जाता है कि सदर डीएसपी इमरान परवेज समेत चार पुलिसकर्मीं स्कॉर्पियों पर सवार होकर पटना की ओर से बिहारशरीफ आ रहे थे। इसी दौरान सड़क पर एक कुत्ते को बचाने के दौरान स्कॉर्पियो चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियों सड़क के नीचे गड्ढे में जा पलटी। इस घटना को देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और स्कॉर्पियों में फसे पुलिसकर्मियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं, सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को टेंपो पर बैठा उन्हें नूरसराय अस्पताल ले गये।

- Advertisement -

इस घटना में सदर डीएसपी इमरान परवेज, चालक शंकर कुमार, आरक्षी रंधीर कुमार एवं सुनील कुमार गांधी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर दिया। इस बीच सूचना मिलते ही एसपी नीलेश कुमार, हिलसा डीएसपी मुत्तफिक अहमद सहित कई थाने की पुलिस नूरसराय पहुंची। जहां स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सभी पुलिसकर्मियों को बिहारशरीफ एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।

साइबर ठग ने खाते से 35 हजार रुपये निकाले 

साइबर बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के अम्बेर मोहल्ला निवासी मार्बल व्यवसायी इंतखाव अनवर के बैंक खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिये। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता आईडीबीआई शाखा में है। एटीएम कार्ड उनके पास था। बदमाशों ने उनसे न पिन पूछा न ओटीपी नंबर, बावजूद इसके उनके खाते से 35 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। व्यवसायी ने घटना की प्राथमिकी का आवेदन नगर थाने में दिया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।

मार-पीट व रोड़ेबाजी में चार लोग जख्मी, मामले में तीन आरोपी

भागनविगहा ओपी क्षेत्र के बंडोह गांव में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में हुई मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी जयमंती देवी, उमेश पासवान, अरविंद पासवान, राकेश पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों की मानें तो एक ग्रामीण के पुत्र को चिढ़ाने के विवाद में घटना हुई। ओपी प्रभारी आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि तीन लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

अवैध बसूली का वीडियो वायरल, डीएम ने दिया जांच का निदेश

अवैध वसूली का वीडियो वायरल, डीएम ने दिया जांच का आदेश
अवैध वसूली का वीडियो वायरल, डीएम ने दिया जांच का आदेश

नालन्दा के अंचल कार्यालय हरनौत में जमीन के म्यूटेशन के नाम पर अवैध रूप से बसूली किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी मिलते ही डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी योगेंन्द्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर निरीक्षण एवं वरीय अधिकारियों से जांच कराई जाती रही है। इधर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने से उद्देश्य से ही विभिन्न विभागों में कर्मचारियों को स्थनांतरित किया गया है। हरनौत के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। जांच के दौरान पुष्टि हुई तो सबंधित बिचैलिया एवं अंचलाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई होगी। विदित हो की हरनौत सीओ के द्वारा एजेंट बहाल कर म्यूटेशन के नाम पर 25 हजार रुपए की मांग की गयी। इतना ही नहीं, रुपये नहीं देने पर फाइन होने की भी धमकी दी गयी। जल्दी से म्यूटेशन कराने को कहा गया, जिससे फाइन बचाया जा सके। एडवांस के रूप में पांच हजार रुपये ले लिये गये। जिलाधिकारी ने इस मामले में सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा।

- Advertisement -