भारतीय अर्थव्यवस्था के आ गये हैं अच्छे दिन : राजीव रंजन
पटना। इस साल दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत। नरेंद्र मोदी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन अब आ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन आने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से भारत महज 7 दशक पहले तक हम पर राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़, दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। आइएमएफ़ के बाद अब आईएचएस मार्केट की रिपोर्ट ने भी 2019 में भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा किया है। रिपोर्ट में देश की जीडीपी का आकार 3,000 अरब डॉलर के पार निकल जाने का जिक्र भी किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक भारत जापान को पीछे छोड़कर एशिया प्रशांत क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। आईएचएस मार्केट की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अर्थव्यवस्थाओं की रैंकिंग में भारत लगातार आगे बढ़ेगा तथा साथ ही वैश्विक जीडीपी वृद्धि में भारत का योगदान और बढ़ेगा।
गौरतलब हो कि मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों से आज भारत दुनिया की सबसे ज्यादा तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब मोदी सरकार की प्रचंड जीत के बात वे भारतीय बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं। दरअसल ज्यादातर निवेशक, खासतौर पर विदेशी निवेशक भारत में एक मजबूत सरकार चाहते थे। ऐसे में मोदी सरकार की शानदार जीत ने शेयर बाजार के साथ-साथ निवेशकों में जोश भर दिया।
आम चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद कारोबार के लिए ज्यादा अनुकूल माहौल बनने की उम्मीदों को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने सिर्फ मई में ही भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 9,031 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश किए हैं। निवेशकों के इस उत्साह से देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर अब तक के रिकार्ड स्तर के करीब 423.55 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। जाहिर है आने वाले समय में निवेशकों का यह विश्वास और बढ़ने वाला है, जिसका सीधा लाभ यहाँ के उधोग-धंधों को मिलेगा। इससे रोजगार में वृद्धि होगी और लोगों का जीवन और खुशहाल होगा।
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में कल तक 133 बच्चों की मौत हो चुकी हैः शिवानंद
यह भी पढ़ेंः रहिमन पानी राखिए……………ः रमेश चंद्र की कहानी
यह भी पढ़ेंः पेड़ काट कर विनाश के खतरे को दावत दे दी है हमने
यह भी पढ़ेंः नामवर सिंह पर केंद्रित मुक्तांचल के नए अंक का लोकार्पण
यह भी पढ़ेंः सीमा पर शहीद हो गया सीवान का एक सपूत अमरजीत