पटना। विज्ञापन निकाल कर बिहार में कुलपति तलाशे जाएंगे। मगध विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराने का आदेश गवर्नर लाल जी टंडन ने दिया है। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति पद पर नियुक्ति के क्रम में ‘सर्च कमिटी’ द्वारा किसी भी अभ्यावेदक को इस पद के उपयुक्त नहीं पाते हुए किसी नाम की अनुशंसा नहीं किये जाने के फलस्वरूप राज्यपाल-सह-कुलाधिपति लाल जी टंडन ने उक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्ति हेतु नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कराने का आदेश दिया है।
ज्ञातव्य है कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति-पद के दायित्वों का निर्वहन कर रहे वहाँ के प्रति कुलपति प्रो॰ कार्या नन्द पासवान के त्यागपत्र के बाद वहाँ के कुलपति पद के दायित्वों का निर्वहन अब वर्तमान में अतिरिक्त रूप से वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति प्रो॰ डी॰पी॰ तिवारी द्वारा राज्यपाल सचिवालय के दिनांक 27 मई, 2019 के आदेशालोक में किया जा रहा है।
राज्यपाल ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति डा॰ अमरेन्द्र नारायण यादव द्वारा दिये गये इस्तीफे के फलस्वरूप हुई रिक्ति के विरुद्ध भी कुलपति-नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं तदालोक में विज्ञापन प्रकाशित कराने का आदेश दिया है। ज्ञातव्य है कि सम्प्रति प्रो॰ राजेश सिंह, (कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय), पूर्णिया बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति पद के दायित्वों का अतिरिक्त रूप से निर्वहन कर रहे हैं।
राज्यपाल ने प्रधान सचिव को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति एवं प्रतिकुलपति तथा बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति पद की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति-प्रक्रिया शुरू करते हुए विज्ञापन शीघ्र प्रकाशित कराने का आदेश दिया है, ताकि यथाशीघ्र इन पदों को भरा जा सके।
राजभवन के ‘राजेन्द्र मंडप’ में होगा योग दिवस समारोह
राज्यपाल लाल जी टंडन के निदेशानुरूप राजभवन के राजेन्द्र मंडप में 21 जून को सुबह 7 बजे से ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2019’ के अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल लाल जी टंडन करेंगे। कार्यक्रम में बिहार योग विद्यालय, मुंगेर से प्रशिक्षण प्राप्त योग अनुदेशक आयुष मंत्रालय द्वारा निदेशित योगासनों, प्राणायाम एवं ध्यानादि का अभ्यास करायें
यह भी पढ़ेंः योग को नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में स्थापित कियाः रघुवर
यह भी पढ़ेंः बिहार के मुजफ्फरपर से निकल कर 13 जिलों तक फैला AES
यह भी पढ़ेंः बिहार में 141.43 करोड़ की लागत से 5 जिलों में बनेंगी सड़केंः मंत्री
यह भी पढ़ेंः नेपाल में माहवारी के दौरान महिलाएं अलग झोपड़ी में रहती थीं
यह भी पढ़ेंः बिहार को 2025 तक टी.बी से मुक्त बनाने का लक्ष्य
यह भी पढ़ेंः कम्युनिस्ट भी टोना-टोटका, भविष्यवाणी में भरोसा रखते हैं!