एक बच्चे की मां को जहर पिला कर मार डाला

0
175
पत्नी को जहर पिला कर मारने वाले पति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
पत्नी को जहर पिला कर मारने वाले पति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
  • आरोपी पति कर लिया गया गिरफ्तार
  • घटना तेल्हाड़ा थाना के कुर्कूवर गांव की

बिहारशरीफ। एक बच्चे की मां को जहर पिला कर मार डाला। हत्या का आरोप पति पर लगा है। दो लाख रुपये मायके से नहीं ला पायी थी। पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पति दो लाख रुपये मायके वालों से मांग कर लाने का दबाव पत्नी पर बना रहा था। जब पैसे नहीं ला सकी तो ससुराल वालों ने उसे जबरन जहर पिला कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। यह घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के कुर्कूवर गांव में हुई। पीड़ित पिता नगर थाना के राजाकुआं निवासी मथुरा प्रसाद ने बताया कि पुत्री सुनीला की शादी तीन वर्ष पूर्व तेल्हाड़ा के कुर्कूवर निवासी राजेश कुमार से की थी। शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जब उक्त राशि देने से इनकार किया तो दामाद समेत ससुराल वाले पुत्री को प्रताड़ित करने लगे।

- Advertisement -

इसी बीच पुत्री ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद भी ससुराल वाले का दहेज की मांग पर अड़े रहे। हालांकि इस संबंध में पंचयती के जरिये कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वे लोग नहीं माने और उसे जबरन जहर पिला दिया। घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए उसे नवादा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

घटना के बाद दामाद राजेश कुमार शव को राजाकुआं गांव में छोड़ कर भाग रहा था। उसे ग्रामीणों ने घेरे रखा और नगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद आरोपियों के विरूद्ध आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी है।

पेयजल के लिए परेशान महिलाओं ने बर्तन रख सड़क जाम की

पेय जल के लिए प्रदर्शन
पेय जल के लिए प्रदर्शन

पेयजल समस्या से परेशान महिलाओं ने गुरुवार को दनियावां-चंडी मार्ग पर खाली बर्तन रख सड़क जाम कर प्रशासन के विरूद्ध जमकर हंगामा किया। नगरनौसा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल की समस्या से पिछले कई दिनों से हमलोग परेशान हैं। सड़क जाम से दनियावां-चंडी पथ पर घंटों आवागमन बाधित रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क जाम में फंसे रहे। इससे वाहनों में सवार लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सड़क जाम की सूचना के मिलने के बाद मौके पर दल बल के साथ पहुंचे बीडीओ रीतेश कुमार, सीओ सुरेश प्रसाद, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, दारोगा तेजनारायण राय ने आक्रोशित लोगों को समझा कर किसी तरह जाम को हटाया।

गर्मीं के बढ़ने से यहां अधिकतर चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है। बीते एक माह से पानी की आपूर्ति नहीं होने से नगरनौसा गांव के वार्ड नम्बर 6 एवं 7 के ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे थे। वार्ड में पीएचईडी द्वारा एक टैंकर पानी प्रतिदिन सप्लाई किया जा रहा है। आंदोलन पर उतरे ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अविलंब पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की एवं साथ ही साथ हर घर, नलजल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की सुविधा स्थायी तौर पर बहाल करने की भी मांग की।

सरकारी स्कूल से शराब-बीयर की बरामद, धंधेबाज धराया

स्कूल से दारू बरामद
स्कूल से दारू बरामद

पुलिस ने शराब-बीयर की बड़ी खेप बरामद करते हुए धंधेबाज को मौके से ही दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गुरुवार को लहेरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर से शराब बरामद की। लहेरी थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धंधेबाजों द्वारा शराब की बड़ी खेप स्थानीय ब्रह्मस्थान के पास लायी गयी है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर धंधेबाज विद्या यादव के पुत्र मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया। उसी के निशानदेही पर मौके से 131 केन बीयर, 150 पीस देशी पाउच एवं 8 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। स्थानीय लोगों की मानें तो स्कूल में गर्मी छुट्टी होने के कारण धंधेबाज उसका इस्तेमाल शराब के धंधे के लिए कर रहा था। पुलिस ने बताया कि धंधेबाज भूमि में गाड़ कर शराब छिपाए हुए था। पूर्व में भी मिथुन कई बार उत्पाद अधिनियम के तहत जेल की भी हवा खा चुका है।

यह भी पढ़ेंः

योग को नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में स्थापित कियाः रघुवर

बिहार के मुजफ्फरपर से निकल कर 13 जिलों तक फैला AES

बिहार में 141.43 करोड़ की लागत से 5 जिलों में बनेंगी सड़केंः मंत्री

नेपाल में माहवारी के दौरान महिलाएं अलग झोपड़ी में रहती थीं

बिहार को 2025 तक टी.बी से मुक्त बनाने का लक्ष्य

कम्युनिस्ट भी टोना-टोटका, भविष्यवाणी में भरोसा रखते हैं!

- Advertisement -