सीएम ने 7 लाख 15 हजार किसानों के खाते में 1 सौ 83 करोड़ किया हस्तांतरित

0
127

अक्टूबर में राज्य के किसानों को मिलेगी दूसरी किस्त

लिट्टीपाड़ा (संथालपरगना): झारखण्ड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत झारखंड के 7 लाख से अधिक किसानों को प्रथम और द्वितीय किस्त प्रदान किया गया। इस योजना का तीसरा किस्त दिसंबर माह में सभी कृषकों के खाते में जोड़ी जाएगी। वहीं ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ के तहत किसानों को पहली किस्त दी जा चुकी है। अक्टूबर में राज्य के किसानों को दूसरी किस्त दी जाएगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा में ‘प्रधानमंत्री किसान निधि योजना’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से देश में सत्तारूढ़ दलों ने अपनी नीयत और नीति से किसानों को कर्जदार बना दिया। 2014 में जब एक गरीब के बेटे के हाथों में देश की बागडोर आई तो उसने सबसे पहले गांव, गरीब, किसान, शोषितों व वंचितों के लिए काम करना प्रारंभ किया।

- Advertisement -

कृषक बहनों को इजरायल भेजना हुआ सार्थक- सीएम

संथाल की अनपढ़ फूलों-झालो ने उस विपरीत परिस्थिति में जुल्मी अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए शहीद हुई थीं। आज उसी संथाल की एक बहन को इजराइल से लौटकर अपने अनुभव को साझा किया। उसने कृषि कार्य में दक्षता हासिल की। मुझे यह सब देख सुन गर्व की अनुभूति हुई, कि जिस तरह पुरुष कृषक को सरकार ने इजराइल भेजा उसी तरह महिला महिला कृषक को इसराइल भेजना भी सार्थक हुआ। आने वाले दिनों में 100 और महिला व पुरुष किसान को इसराइल भेजा जाएगा। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा।

सभी पंचायत में दो-दो मिट्टी की डॉक्टर को नियुक्त

रघुवर दास ने कहा कि, एक ओर किसानों को नई तकनीक से अवगत कराकर अधिक फसल उत्पादन हेतु प्रशिक्षित कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके खेतों की मिट्टी को स्वस्थ करने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। राज्य के सभी पंचायत में दो-दो मिट्टी की डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। उन्हें एक लाख रुपए का मिट्टी जांच हेतु कीट दिया गया जो किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कर उचित सलाह देंगी, जिससे आपके खेतों की उत्पादकता बढ़ेगी और 2022 तक आय दोगुना करने में सफलता मिलेगी।

- Advertisement -