पटना : राहुल के बयानों से पाकिस्तान को मदद मिलने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने देश में तो जनता के सामने हीरो नहीं बन पाए लेकिन कश्मीर मसले पर दिए गये अपने अपरिपक्व बयानों के कारण वह पाकिस्तान में हीरो जरुर बन गए हैं. भारत के खिलाफ जो काम पाकिस्तान की सरकार नहीं कर पा रही है, उसे जाने-अंजाने में राहुल गांधी अंजाम दे रहे हैं. यहाँ तक कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जो दस्तावेज पेश किए हैं, उसमे राहुल गाँधी और उनके अभिन्न मित्र उमर अब्दुल्ला के झूठे बयानों का सहारा लिया गया है. याद करे तो इससे पहले भी धारा 370 हटाये जाने वक्त पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भेजी चिट्ठी में राहुल के बयान को आधार बनाया था. इस पूरे प्रकरण से दो बातें स्पष्ट होती है कि या तो राहुल ने पूरे होशोहवास में देश के ऊपर पाकिस्तान को तरजीह देते हुए इस तरह का झूठा बयान दिया है, या फिर उन्हें आज तक यह समझ में नही आया है कि उनके स्तर के नेता को किस तरह से बोलना चाहिए. दोनों ही स्तिथियाँ देश के लिए काफी खतरनाक है. यह हिंदुस्तान के किसी भी दल के लिए शर्म का विषय होना चाहिए कि उनके किसी झूठ से देश के दुश्मनों को भारत को घेरने का मौका मिले. यह दिखाता है कि इतने वर्षों तक सांसद रहने के बावजूद राहुल गाँधी को अभी तक भारतीय राजनीति की पूरी जानकारी नही हो पायी है. कश्मीर जैसे संवेदनशील मसले पर झूठ बोलने से पहले अगर राहुल किसी भी आम जनता से सलाह लेते तो वह उन्हें इस तरह के बयान से परहेज करने को कहता. वास्तव में राहुल गाँधी की अपरिपक्वता का खामियाजा अभी तक कांग्रेस पार्टी भुगत रही थी, लेकिन कश्मीर मसले पर उनके दिए बयान से देश की प्रतिष्ठा पर आंच आ रही है, जिसे जनता कतई बर्दाश्त नही करने वाली. कांग्रेस पार्टी को हमारी सलाह है कि राहुल को राजनीति से कुछ दिन तक अलग रख के अच्छी तरह ट्रेनिंग दे, नहीं तो एक बार फिर जनता के गुस्से को झेलने के लिए तैयार रहे.
- Advertisement -