पटना पायरेट्स ने पुनेरी पलटन को 20 प्वॉइंट्स से दी पटखनी

0
133
Kabaddi

पटना पायरेट्स ने पुनेरी पलटन को 55-33 से हराया

पुणे : पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, महालुंगे, बालेवाड़ी में खेले गए 92वें मैच में पटना पायरेट्स ने पुनेरी पलटन को 55-33 से शिकस्त दी। इस सीज़न में पटना ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया,इसके हीरो रहे परदीप नरवाल जिन्होंने सीज़न का 10वां और लगातार 6ठा सुपर-10 हासिल किया। परदीप ने कुल 18 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, परदीप रिकॉर्ड नरवाल का शानदार साथ दिया नीरज कुमार जिन्होंने हाई फ़ाइव करते हुए 11 टैकल प्वाइंट्स लिए जो प्रो कबड्डी इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट्स के रिक़र्ड की बराबरी है। मनजीत छिल्लर और अब नीरज कुमार दोनों के नाम 11-11 टैकल प्वाइंट्स हो गए। पुनेरी की तरफ़ से पंकज मोहिते (7 रेड प्वाइंट्स) और मनजीत (7 रेड और एक टैकल प्वाइंट) ने भरपूर कोशिश की लेकिन फिर भी टीम को जीत न दिला सके।

पहला हाफ का हाल

पहले हाफ़पूरी तरह से तीन बार के चैंपियन पटना पायरेट्स के नाम था, क्योंकि इस हाफ़ में मेज़बान पुनेरी पलटन को दो बार ऑलआउट कर दिया था। इसका श्रेय जाता है एक बार फिर परदीप नरवाल को जिन्होंने पहले ही हाफ़ में अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था, परदीप का ये लगातार छठा और सीज़न का 10वां सुपर-10 है। परदीप का शानदार साथ निभाया डिफेंस में नीरज कुमार ने, नीरज ने भी अपना हाई फ़ाइव पूरा कर लिया था। हाफ़ टाइम तक पटना ने पुनेरी पर 27-17 की बढ़त बना ली थी। इस सीज़न में पहले हाफ़ में सबसे ज़्यादा प्वाइंट्ल लेने का भी रिकॉर्ड पटना पायरेट्स ने बना डाला था।

- Advertisement -

Patna Pairates

दूसरे हाफ का हाल
दूसरे हाफ़ में भी तस्वीर ज़्यादा नहीं बदली, हालांकि पुनेरी पलटन की तरफ़ से पंकज मोहित और मनजीत लगातार अच्छी कोशिश कर रहे थे। सुरजीत सिंह भी डिफ़ेंस में अच्छा कर रहे थे लेकिन परदीप नरवाल की रेडिंग जारी थी और डिफ़ेंस में नीरज कुमार भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में एक मैच में सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट्स हासिल कर लिया था। नीरज और परदीप की जोड़ी पर सवार पटना पायरेट्स लगातार प्वाइंट्स पर प्वाइंट्स ले जाते हुए स्कोर में बड़ा फ़ासला कर दिया था, और जैसे ही व्हिसल बजी पटना ने 22 अंकों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली थी।

वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में पटना की पुनेरी पर ये 15 मैचों में 11 जीत है, जबकि इस सीज़न में ये पटना की पुनेरी पर पहली जीत है।इस जीत के बाद पटना अब अंक तालिका में 16 मैचों में 35अंकों के साथ 8वें पायदान पर आ गई है, जबकिपुनेरी पलटनइस हार के बाद 10वें स्थान पर है।

- Advertisement -