काठमाण्डू नौबिसे सड़क पर जानलेवा जाम, बस में एक व्यक्ति की मृत्यु

0
123
काठमाण्डू नौबिसे सड़क पर जानलेवा जाम, बस में ही एक व्यक्ति की मृत्यु

महंगे दामों पर लोग खरीद रहे हैं पानी की बोतलें व अन्य खाद्य पदार्थ

काठमाण्डू: पड़ोसी देश नेपाल के पृथ्वी राज्यमार्ग पर पिछले दो दिनों से लगभग 45 किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा है। महादेव बेंसी के पुलिस चौकी के सहायक निरीक्षक बाबूलाल श्रेष्ठ से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि दो कन्टेनर आपस मे टक्कर होने पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। इस जाम में बिहार के विभिन्न जगहों से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिये जा रहे यात्रियों के साथ-साथ सैकड़ों भारतीय मालवाहक ट्रक फंसे हैं।

लम्बे जाम के कारण बाहर से आने वाले यात्रियों को खाने-पीने की भी किल्लत हो रही है, वहीं तीर्थयात्रियों सहित पर्यटक, भारतीय ट्रक चालकों से काफी महंगे दामों पर पानी की बोतल व अन्य खाद्य पदार्थ खरीद रहे हैं। एक ट्रक चालक ने बताया कि इलाज के लिये काठमांडू ले जाने के क्रम में नौबीसे के जाम में फंसकर एक रोगी की मौत हो गई। मृतक रौतहट के गौर नगरपालिका–7 के 35 वर्षीय रुपलाल साह बताया गया है।

- Advertisement -

रौतहट से काठमांडू जा रहे ना 7 ख 5364 नं की बस में किडनी के रोगी साह को इलाज के लिये काठमांडू ले जाया जा रहा था। इस बाबत महादेव बेंसी पुलिस चौकी के पुलिस सहायक निरीक्षक बाबूलाल श्रेष्ठ ने बताया कि थाक्रे गाउंपालिका–2, हुलाकडांडा स्थित पृथ्वीराजमार्ग में बस के अन्दर ही साह की मृत्यु हो गयी

वहीं स्थानीय महादेव बेंसी स्थित जनजागृति मावि के शिक्षक रामचन्द्र रुपाखेती ने कहा कि साह की दोनों किड्नी ने काम करना बन्द कर दिया था। साह को डायलसिस के लिये काठमांडू लाया जा रहा था। लम्बे समय तक सड़क जाम होने के कारण रोगी को 12 घंटा से भी ज्यादा बस में बैठना पड़ा। बस में बिस्किट खाने व पानी पीने के बाद हालत ज्यादा बिगड़ गई और भारी जाम की वजह से एम्बुलेंस भी सही समय पर नहीं पहुच पाई और साह की मौत हो गई।

- Advertisement -