- कांटी में ट्रैक्टर औऱ स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत, तीन घायल
- मृतकों में 11 लोग एक ही गांव के, यूपी के फैजाबाद से होली मनाने आ रहे थे घर
पटना/ मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार ने 12 परिवारों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। कांटी में इन परिवारों के लोगों की दुर्घटना में मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के नरसंडा के एन.एच.- 28 पर स्कार्पियो-ट्रैक्टर की टक्कर में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
कांटी थाना क्षेत्र के नर्संडा गांव के समीप एनएच- 28 पर शनिवार की सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर औऱ यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग घटना की जानकारी कांटी थाना पुलिस को देने के साथ ही क्षतिग्रस्त हुई यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो में मृत और घायल होकर फंसे लोगों को निकालने में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस के साथ डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद, पूर्व मंत्री अजीत कुमार सहित कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा। उधर क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से निकाले गए 10 मृतकों के शव को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। इस भीषण हादसे को लेकर लगभग चार घंटे तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही औऱ एनएच- 28 पर वाहनों का परिचालन वाधित रहा।
यूपी नम्बर यूपी 51जेड 4954 की स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग हथौड़ी औऱ मीनापुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े थे औऱ किराए की स्कॉर्पियो से होली मनाने अपने घर आ रहे थे। बताया गया है कि नर्संडा हेल्थ सेंटर के समीप एनएच- 28 पर अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक ईंट लदे ट्रैक्टर से स्कॉर्पियो टकरा गई। इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक सहित स्कॉर्पियो पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार पर भाजपा का साथ भारी पड़ने लगा है, क्या हैं विकल्प
बताया गया है कि स्कॉर्पियो सवार दो घायलों की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई। तीन घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर जिला प्रशासन ने इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत औऱ तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस घटना को दुखद बताया है। साथ ही मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा व पारिवारिक लाभ योजना का लाभ देने की घोषणा की है। इस भीषण हादसे में एक ही गांव औराई प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजीवर गांव के ध्रुव सहनी, मनीष कुमार, जयकरण सहनी, रामवरण सहनी, ऋतिक रौशन, राजू सहनी, रंजन साह, विकास साह, सिकंदर सहनी व बलदेव सहनी की मौत हो गई है, जबकि मृतकों में दो अन्य लोग अरुण सहनी मीनापुर थाना क्षेत्र के चैनपुर औऱ गोकुल मांझी पानापुर बंगला टोला के निवासी बताए गए हैं। वहीं घायलों में डीहजीवर के अजय सहनी और सकिन्द्र सहनी के साथ एक अज्ञात शामिल हैं। तीनों घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है। डॉक्टरों ने सभी घायलों की हालत नाजुक है।
यह भी पढ़ेँः लालू को भी कोरोना का भय सताने लगा, नहीं निकल रहे कमरे से