दरभंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने अनूठी पहल की है। उन्होंने अपने हास्पिटल को आइसोलेशन वार्ड वार्ड बनाने का राज्य सरकार को आफर दिया है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां केंद्र एवं राज्य सरकार जी तोड़ कोशिश कर रही है, वहीं उद्योगपति, समाजसेवी एवं आम आदमी भी हर तरीके से कोरोना के खिलाफ मुहिम में सरकार का साथ दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ओम सेवा ट्रस्ट के चैयरमैन मतंग सिंह ने अपने ट्रस्ट के अधीन चलने वाले दो हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया है।
ओम सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ रितेश कमल ने दरभंगा जिलाधिकारी को पत्र लिख कर बताया कि उनके ट्रस्ट के अधीन दरभंगा में सरजू डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल, जोगेंद्र मेमोरियल मेडिकल हॉस्पिटल और माता देवी डेंटल हॉस्पिटल चल रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से पेशकश की कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अगर आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए जगह की आवश्यकता हो तो ट्रस्ट के तीनों हॉस्पिटल एवं उसके गेस्ट हाउस का प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि उक्त हॉस्पिटल एवं गेस्ट हाउस में लगभग 250 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ट्रस्ट के चैयरमैन मतंग सिंह ने कहा कि ओम सेवा ट्रस्ट इस कोरोना और वैश्विक महामारी के संकट काल में अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में तत्पर है और ये उनका कर्तव्य बनता है कि ऐसी घड़ी में वो सरकार और प्रशासन को हर संभव सहयोग करें।
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाये
यह भी पढ़ेंः कोरोना से बिहार में किसी की मौत होने पर 4 लाख मिलेंगे
यह भी पढ़ेंः बिहार का हर विधायक कोरोना उन्मूलन फंड में 50 लाख देगा
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से जंग में सरकार व समाज ने झोंकी ताकत
यह भी पढ़ेंः कोरोना धर्म, समुदाय, जाति व नस्ल को नहीं पहचानताः हेमंत