मैरेज एनिवर्सरी भूल डाक्टर दंपति कर रहे कोरोना संक्रमितों का इलाज

0
190
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला अवर निबंधक, देवघर श्री राहुल चौबे को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला अवर निबंधक, देवघर श्री राहुल चौबे को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

रांची। मैरेज एनिवर्सरी भूल कर डाक्टर दंपति अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा डा. रितिका और डा. निशांत पाठक को उनकी शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में आप जैसे योद्धाओं का लगन और परिश्रम कोरोना मरीजों को साहस और जीवनदान दे रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी कोरोना योद्धाओं आभार जताया है।

रिम्स में डाक्टर दंपति कर रहे कोरोना मरीजों का इलाज

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि दोनों चिकित्सक दंपति की आज मैरेज एनिवर्सरी है और दोनों पूरे लगन से रिम्स में कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं। मुख्यमंत्री को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने ट्वीट कर दोनों को शुभकामनाएं दीं।

- Advertisement -

सहयोग से ही हम कोरोना से लड़ सकते हैं

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त रामगढ़ को मुरुडीह गांव में रहने वाले सामूहिक बहिष्कार से पीड़ित एक परिवार की मदद करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं। आपस में दूरी बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें। मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर बताया गया था कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित मुरुडीह गांव में एक परिवार का सामूहिक बहिष्कार कर दिया गया है। जिससे परिवार के लोग भूखे जीने को विवश हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हुई बैठक

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रांची उपायुक्त ने की बैठक
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रांची उपायुक्त ने की बैठक

कोरोना (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण और रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन ने प्रयास और ज्यादा तेज कर दिए हैं। रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना चेन को रोकना आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि कंटेनमेंट जोन और दूसरे इलाके में ओवरलैपिंग तो नहीं हो रही, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने सिविल सर्जन और संबंधित पदाधिकारियों को ओवरलैपिंग रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिए।

कोविड-19 के लिए सैम्पल जांच का काम जिला में किस तरह चल रहा है, इसकी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रायरिटी बेसिस पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज, जो दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं और उनका कोरोना जांच आवश्यक है, वैसे मरीजों की रिपोर्ट जल्द दी जाए, ताकि जांच में नेगेटिव आने के बाद वे अपना इलाज जल्द से जल्द करा सकें। उपायुक्त ने जिले में रोजाना किए जा रहे कोविड-19 के सैंपल जांच की रिपोर्ट एनडीसी को देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद एनडीसी संबंधित मजिस्ट्रेट को यह सूची सौपेंगे।

यह भी पढ़ेंः लाक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों के लिए ऐप

- Advertisement -