पटना। बिहार में अभी कोई ग्रीन जोन नहीं होगा। राज्य सरकार ने केंद्र के चिह्नित किये तीन श्रेणी में सिर्फ दो ही जोन को मान्यता दी है। ये दो जोन रेड और आरेंज होंगे। यानी लाक डाउन की बंदिशें अभी बिहार के लोगों को झेलनी पड़ेगी। सरकार ने राज्य के सभी जिलों को सिर्फ दो ही जोन में बांटने का निर्णय लिया है।
गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक बिहार में कोई भी जिला अभी ग्रीन जोन में नहीं माना जाएगा। राज्य के सभी जिलों को रेड और ऑरेंज जोन में ही रखा गया है। भारत सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक ही इन इलाकों में छूट दी जाएगी। रेड जोन में पूरी तरह रोक है, लेकिन और ऑरेंज जोन में कुछ छूट का प्रावधान केंद्र सरकार ने अपनी गाइड लाइन में किया है।
गृह सचिव अमिर सुबहानी के मुताबिक भारत सरकार की ओर से तय किये गए मापदंडों के मुताबिक ही समय-समय पर राज्य में रेड जोन के इलाके के बारे में सूचना लोगों को दी जाएगी। इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्पष्ट किया है कि बिहार में आम लोगो को कोई बहुत छूट नही मिलेगी। सभी को लाक डाउन का पालन करना ही होगा। बिहार के कुल 38 जिलों में 5 जिले रेड जोन और बाकी 33 आरेंज जोन में रखे गये हैं। रेड जोन में भी केंद्र सरकार की ओर से सीमित दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है। हालांकि गृह सचिव ने यह भी कहा है कि सभी जिलों के डीएम अपने इलाके की स्थिति को देखते हुए अपने स्तर से आदेश जारी करेंगे।
कोरोना संक्रमित 516 हुएः बिहार में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को फिर कोरोना के 12 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 516 हो गयी है। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी है कि औरंगाबाद में 5, अरवल में 1 और 6 मामले मुंगेर से ताजा मिले हैं। इनमें 11 पुरुष और एक महिला हैं।
यह भी पढ़ेंः ऑरेंज जोन में 21 दिनों तक पॉजिटिव नहीं मिला तो ग्रीन जोन