अलका सरावगी के उपन्यास ‘कुलभूषण का नाम दर्ज़ कीजिये’- पर ममता कालिया की टिप्पणी

0
832
अलका सरावगी के उपन्यास 'कुलभूषण का नाम दर्ज़ कीजिये'- पर वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया ने अपनी टिप्पणी दर्ज की है।
अलका सरावगी के उपन्यास 'कुलभूषण का नाम दर्ज़ कीजिये'- पर वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया ने अपनी टिप्पणी दर्ज की है।

अलका सरावगी के उपन्यास ‘कुलभूषण का नाम दर्ज़ कीजिये’- पर वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया ने अपनी बेबाक टिप्पणी दर्ज की है। सीधे कहें तो ममता कालिया ने कुलभूषण का नाम दर्ज किया! आप भी पढ़ें कि ममता कालिया जी ने क्या लिखा है, जरा आप भी पढ़ कर देखिए। ममता कालिया ने लिखा है- अभी अलका सरावगी का उपन्यास ‘कुलभूषण का नाम दर्ज़ कीजिये’ पढ़ कर समाप्त किया। कथा के आवेग में हूँ। पेशेवर आलोचक नहीं कि तसल्ली से बात कहूँ। इसे पहली प्रतिक्रिया समझा जाये।

अलका सरावगी का उपन्यास 'कुलभूषण का नाम दर्ज़ कीजिये'
अलका सरावगी का उपन्यास ‘कुलभूषण का नाम दर्ज़ कीजिये’

सन 1947 में हमारी आज़ादी और भारत-पाकिस्तान विभाजन पर विपुल साहित्य रचा गया। पूर्वी पाकिस्तान के मिलिट्री शासन और उसकी आज़ादी व बांग्लादेश के निर्माण पर कम लिखा गया। यही इस उपन्यास की कथाभूमि है। विभाजन कभी अकेले नहीं आता, विस्थापन भी लाता है। बांग्लादेश के कुश्टिया शहर से निकले लोग अपना घर संसार, व्यापार छोड़ कर कैसे बॉर्डर पार करते हैं, राह में मारे जाते हैं या पैदल चलते चलते दम तोड़ देते हैं।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः भारत यायावर अच्छे कवि के साथ ही संपादन कला में भी दक्ष(Opens in a new browser tab)

इस इतिहास का प्रवक्ता कोई विद्वान प्रोफेसर नहीं कुलभूषण जैन है, जिसका नाम कहीं के इतिहास में दर्ज नहीं है। वह जनम का अभागा, भाइयों के रहम पर पला और उनके ज़ुल्म पर घुला, हर दुनियावी मोर्चे पर विफल, जब जब अपनी तरह से जीना चाहा उसने, हालात ने खींच ताएँ कर कहीं और खड़ा कर दिया उसे। उसका दोस्त श्यामा धोबी एक दिन उसे बताता है, “अपने शरीर में ऊपरवाले ने एक ऐसा बटन लगाया है कि बस अपनी उँगली उस पर रखो और सब भूल जाओगे कि लोग तुम पर कैसे हँसते हैं। बटन दबाया कि तुम्हारी पूरी आत्मा में खुशी की लहर उठने लगेगी।”

यह भी पढ़ेंः धीरेंद्र अस्थाना के उपन्यास ‘गुजर क्यों नहीं जाता’ का पुनर्प्रकाशन(Opens in a new browser tab)

याद रहे जिस समय का यह आख्यान है तब save और delete जैसे apps ईजाद नहीं हुए थे। अलका सरावगी की इस कथा में साधारण पात्रों के जरिये असाधारण गल्प की रचना हुई है- डेढ़ चप्पल पहनने वाला, थोड़ा 19, थोड़ा 20, परिवार की नज़र में 420 कुलभूषण, चेचक चेहरे वाला श्यामा धोबी और खामोश अमला। यहां मिलेंगे पूर्वी बंगाल के आत्मीय चित्र, गोराई नदी का जल और सर्वहारा की नूतन परिभाषा,’जिस शख्स के लिए अपने परिवार में भी जगह नही होती, उससे ज़्यादा सर्वहारा कोई नहीं होता’।

यह भी पढ़ेंः बांग्ला उपन्यास की यात्रा उन्नीसवीं शती के उत्तरार्द्ध में आरंभ हुई(Opens in a new browser tab)

शेषकथा आप खुद पढ़िए। Orhan Pamuk के अनुसार फल के सबसे मीठे हिस्से तक पहुंचने के लिए उसे समूचा खाना होता है। इस पुस्तक पर जहाँ नाज़ होता है, एक सवाल सिर उठाता है कि बांग्लादेश की आज़ादी के आख्यान में इंदिरा गांधी का नाम नदारद क्यों?

यह भी पढ़ेंः ममता कालिया की पुस्तक ‘अंदाज़-ए-बयाँ उर्फ़ रवि कथा’(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -