बिहटा (पटना)। NSMCH (नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गयी है। एक डाक्यर को अमेरिकी अवार्ड मिला है। NSMCH के बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. स्वर्णिमा सिंह को अमेरिका के डिस्टिंगव्हिशड एब्सट्रेक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2020 के लिए ओवेरियन कैंसर में सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल की महत्ता के लिए प्रदान किया गया है।
अवार्ड अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल केमेस्ट्री (एएसीई) ने दिसंबर 2020 में दिया है। डॉ. सिंह ओवेरियन कैंसर में सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल पर शोध किया है। इस पर उन्होंने शोध पत्र प्रस्तुत किया था।
कॉलेज के फैकल्टी द्वारा इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी, प्राचार्य डॉ. अरविंद प्रसाद और विभागाध्यक्ष डॉ. उदय कुमार ने बधाई दी। कहा, इसी तरह संस्थान में शोध का माहौल बनाने की जरूरत है। संस्थान में शोध को हर संभव बढ़ावा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना का एक मात्र निजी क्षेत्र का मेडिकल कॉलेज हैं। ग्रामीण इलाके में स्थित होने के बावजूद यहां मल्टी सुपरस्पेशिलिटी सुविधा उपलब्ध है। यहां हर तरह का इलाज काफी कम खर्च पर किया जा रहा है। कैंसर जैसे घातक रोग का इलाज भी यहां किया जा रहा है। मरीज को जांच के लिए कहीं दूसरी जगह नहीं जाना पड़ता है, बल्कि एक छत के नीचे ही जांच, रक्तकोष और एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः नेताजी सुभाष चंद्र बोस बंगाल में सियासत के हाट केक बन गये हैं(Opens in a new browser tab)
यह भी पढ़ेंः नेताजी जयंती पर अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे पीएम-सीएम(Opens in a new browser tab)
यह भी पढ़ेंः कभी नींदभर सोने को न मिला ठाकुरप्रसाद सिंह को(Opens in a new browser tab)
यह भी पढ़ेंः अचीवर्स जंक्शन ने मनाया भारत-मॉरिशस मैत्री महोत्सव (Opens in a new browser tab)