- डी. कृष्ण राव
कोलकाता। ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के सेकेंड इन कमांड अभिषेक बनर्जी के आवास पर सीबीआई ने आज दोपहर दबिश दी। सीबीआई उनकी पत्नी को तलाश रही थी। टीएमसी ने सीबीई के इस कदम पर कहा कि बीजेपी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह पर विधाननगर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अमित शाह को हाजिर होने का समन जारी किया गया है। कल ही उन्हें कोर्ट में हाजिर होना है।
दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि यह तो होना ही था। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलाया और कहा कि अभिषेक का खेल कौन नहीं जानता। उनके खिलाफ सीबीआई की कार्वाई कोई आश्चर्यजनक बात नहीं। माकपा (सीपीएम) के सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि गौ तस्करी से कोयला और सोना तस्करी तक, हर तरह के घोटाले में कालीघाट (ममता-अभिषेक का आवास) शामिल है। किसी से इनकी हरकतें छिपी नहीं हैं। ममता बनर्जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोयला तस्करी मामले में गवाह बनने और पूछताछ में सहयोग का नोटिस थमाने गयी थी। CBI अधिकारियों के घर पहुंचने के बाद अभिषेक ने ट्वीट कर कहा- हम कानून मानने वाले हैं, हमें डराया नहीं जा सकता। CBI के पहुंचने के वक्त अभिषेक की पत्नी रुचिरा बनर्जी नहीं मिलीं। अभिषेक के मुताबिक अभी तक वे घर नहीं लौटी हैं। रूचिरा बनर्जी के आज उपलब्ध नहीं होने पर CBI कल दोबारा नोटिस भेजेगी।
CBI सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोयला तस्करी के एक किरदार विनय मिश्रा के साथी नीरज सिंह के माध्यम से पैसा रुचिरा के लंदन के अकाउंट में जमा होता था। वहां से पैसा फिर भारत के अकाउंट में ट्रांसफर होता था। इधर सीबीआई की इस नोटिस को लेकर सियासत गरमा गई है। तृणमूल नेता सौगत राय ने कहा कि यह तो होना ही था। बीजेपी के सामने और कोई विकल्प नहीं है। अभी बीजेपी CBI से डरा-धमका कर चुनाव कराना चाहेगी। इधर भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो का कहना है कि जांच होने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती का कहना है कि सीबीआई जांच करे, ठीक है, लेकिन मुकाम तक पहुंचे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि बंगाल की संपत्ति लूटने का किसी को अधिकार नहीं है। CBI को असली गुनहगार को पकड़कर सजा दिलानी चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के सेकेंड इन कमांड ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी के कालीघाट आवास पर आज सीबीआई की टीम ने छापा मारा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोयला तस्करी कांड में उनकी पत्नी और साली के अकाउंट में बड़ी रकम के ट्रांजैक्शन के सबूत सीबीआई के पास हैं। आज दोपहर 2 बजे 5 सदस्यीय सीबीआई की टीम जब कालीघाट स्थित अभिषेक के घर पहुंची तो उस समय अभिषेक के घर में कोई नहीं था। सीबीआई की ओर से फोन कर अभिषेक की पत्नी रूचिरा के साथ संपर्क करने की कोशिश की गयी। सीबीआई की टीम आज उन दोनों से पूछताछ करना चाहती थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि गौ तस्करी और कोयला तस्करी के साथ जुड़े टीएमसी के युवा सचिव विनय मिश्रा के साथी नीरज सिंह के माध्यम से उनके अकाउंट में पैसा जमा होता था। लंदन और बैंकॉक में दो अकाउंट की खबर भी सीबीआई के पास है।
खबर के मुताबिक सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सीबीआई पूछताछ करने के लिए दोनों को नोटिस भेज दिया गया है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि वह आज ही उसके कहे हुए स्थान पर पूछताछ करना चाहती है। इस घटना के बाद कालीघाट और आसपास के इलाकों में पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है। इस खबर को लेकर कोलकाता में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ेंः अभिषेक बनर्जी का दावा, इस बार टीएमसी 250 सीटें जीतेगी(Opens in a new browser tab)