ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़े शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी बनेंगे गवर्नर!

0
529
ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़े शुभेंदु अधिकारी के पिता सांसद शिशिर अधिकारी को उत्तर पूर्व के किसी राज्य में राज्यपाल बनाने की कवायद शुरू हो गयी है।
ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़े शुभेंदु अधिकारी के पिता सांसद शिशिर अधिकारी को उत्तर पूर्व के किसी राज्य में राज्यपाल बनाने की कवायद शुरू हो गयी है।
  • डी. कृष्ण राव

कोलकाता। ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़े शुभेंदु अधिकारी के पिता सांसद शिशिर अधिकारी को उत्तर पूर्व के किसी राज्य में राज्यपाल बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन इसकी संकेत तभी से मिलने लगे थे, जब शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा ज्वाइन की थी। तृणमूल के लोगों ने अधिकारी परिवार को मीरजाफर की संख्या दी तो इससे शिशिर अधिकारी खासा नाराज थे और उनके भी भाजपा ज्वाइन करने की बात पक्की हो गयी थी। sarthaksmay.com ने तभी इस बात की जानकारी दी थी कि शिशिर अधिकारी को किसी राज्यपाल में गवर्नर बना कर बीजेपी भेज सकती है।

सनद रहे कि भाजपा ने अपने चार सांसदों लाकेट चटर्जी, स्वपन दासगुप्ता, मुकुल राय और बाबुल सुप्रीयो को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। भाजपा के 18 सांसदों में 3 और सांसद टीएमसी छोड़ कर शामिल हो गये हैं। इनमें शिशिर अधिकारी और शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी के अलावा सुनील मंडल हैं। बीजेपी के सामने इन सांसदों के लिए अब बर्थ अलाट करने का दबाव है। संभव है कि विधानसभा चुनाव के बाद कुछ और सांसद टीएमसी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जाएं। हालांकि यह स्थिति तभी संभव दिखती है, जब बंगाल में बीजेपी की सरकार बन जाये।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपनी सभाओं में जिस तरह अपनी सरकार बनने की प्रबल संभावनाएं जता रहे हैं और 200 सीटें लाने की बात कर रहे हैं, उससे अनुमान लगाया जाता है कि बीजेपी बंगाल में मजबूत स्थिति में आती दिख रही है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने जिस तरह कबूल किया कि 70 बूथों से उनके पोलिंग एजेंटों को भगा दिया गया और शुभेंदु अधिकारी ने साफ किया कि ममता को पोलिंग एजेंट तक नहीं मिल पाये, उससे तो यही लगता है कि बीजेपी ने सारे वे दांव चल दिये हैं, जो कभी ममता बनर्जी के चुनाव जीतने के हथियार थे।

- Advertisement -