ममता बनर्जी ने तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

0
378
ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में आज बेहद सादे समारोह में राजभवन में शपथ ली। उन्होंने बांग्ला में शपथ ली।
ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में आज बेहद सादे समारोह में राजभवन में शपथ ली। उन्होंने बांग्ला में शपथ ली।

कोलकाता। ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में आज बेहद सादे समारोह में राजभवन में शपथ ली। उन्होंने बांग्ला में शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शपथ दिलायी। ममता ने अकेले ही शपथ ली। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को प्रचंड बहुमत मिला है। चुनाव परिणाम के बाद बंगाल में हो रही राजीनितक हिंसा के लिए ममता ने चुनाव आयोग को दोषी ठहराया है।

ममता के शपथ लेने के पहले ही भाजपा ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर बंगाल की हिंसा के मद्देनजर राष्ट्पति शासन लगाने की मांग की है। हिंसा के विरोध में देशभर में प्रतिरोध दिवस भी भाजपा मना रही है। सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर याचिका भी भाजपा की ओर से दाखिल की गयी है।

- Advertisement -

समझा जाता है कि हफ्ते भर में ममता बनर्जी मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगी। उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में व्याप्त राजनीतिक हिंसा रोकनी होगी। साथ ही कोविड से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। कल इस बाबत उन्होंने राज्य के तमाम आला अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक भी की थी।

उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि बंगाल शांतिप्रिय जगह है। इसलिए हिंसा वर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सही है कि भाजपा और केंद्र ने काफी अत्याचार किया है। लेकिन बदला लेने की भावना नहीं होनी चाहिए।

बंगाल की हिंसा पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बात की थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में कल से ही कैंप किये हुए हैं। राज्यपाल ने भी बंगाल की हिंसा पर दुख जाहिर किया है।

राज्यपाल ने ममता बनर्जी को आज मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद उनका अभिवादन किया। दोनों ने एक दूसरे का हाथ जोड़ कर एक दूसरे का अभिवादन किया। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी हिंसा पर काबू करने का पुरजोर प्रयास करेंगी।

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी कल राजभवन में तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -