पटना।प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के तीव्र गति से विकास करने की बात कहते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने केंद्र द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा “ अपने चार वर्षों में केंद्र ने विकास के कई नए आयाम गढ़े हैं, जिससे समाज का हर तबका लाभान्वित हुआ है. इन चार वर्षों के अंदर आज देश के संपूर्ण गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है, वहीं सौभाग्य योजना के तहत लगभग 4 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, जिससे हर घर में बिजली पहुंचेगी. सितंबर 2017 में शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत अभी तक 65 लाख से ज्यादा घरों में बिजली पंहुच चुकी है. 2014 तक देश में 56 प्रतिशत गांवों तक ही सड़क पहुंच पाई थी. इस साल मार्च तक ये 85 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है. अगले साल तक देश के ग्रामीण इलाकों में संपूर्ण सड़क कनेक्टिविटी हो जायेगी। आजादी से लेकर 2014 तक देश में लगभग 6 करोड़ शौचालय थे, लेकिन बीते चार साल में साढ़े 7 करोड़ नए शौचालय बनाए गए हैं। इसी तरह जब से देश आज़ाद हुआ, 13 करोड़ LPG कनेक्शन दिए गए, वहीं पिछले 4 साल में हमारी सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा नए LPGकनेक्शन दिए हैं. गैस कनेक्शन का जो दायरा 2014 के पहले सिर्फ 55 प्रतिशत था, अब बढ़कर 81 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है. 1 मई, 2016 को शुरु होने के बाद से अब तक उज्जवला योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। बिहार की भी लाखों महिलाओं को इसका लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि 2014 में सिर्फ 53 प्रतिशत भारतीयों के पास ही बैंक अकाउंट थे, अब यह बढ़कर 80 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत खोले गए 32 करोड़ अकाउंट ने गरीब को देश के अर्थव्यवस्था से जोड़ दिया है. यहां ओडिशा में भी सवा करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते इस योजना के जरिए खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना के माध्यम से पिछले चार साल में 19 करोड़ से ज्यादा गरीबों को, सिर्फ एक रुपए महीने और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर सुरक्षा कवच दिया गया है. इसके अलावा देश में एक करोड़ लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की संपूर्णता देश के गरीब को उसके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से बाहर निकालेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनायेगी.”
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा “आजादी के बाद 48 वर्षों तक एक परिवार ने प्रत्यक्ष तौर पर या रिमोट कंट्रोल के सहारे देश पर राज किया, लेकिन अपने पूरे शासनकाल वह जनता को अटकाने, भटकाने और लटकाने से आगे नही बढ़ पाए. यह इनके कुशासन का ही परिणाम रहा कि 1947 के आस-पास आजाद हुए कई देश विकास की दौड़ में मीलों आगे निकल गए लेकिन भारत की स्थिति में कुछ ख़ास परिवर्तन नही हुआ. इस सरकार ने इतने कम समय में समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ ऐसा किया है जो कांग्रेस अपने 48 वर्षों में सोच भी नहीं पायी.”