पहले कुलपति से लड़े और अब कुलसचिव ने इस्तीफा दे दिया

0
170

छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दो अधिकारियों के बीच जमकर नोंक-झोंक होने लगी। कुलपति शनिवार को जैसे ही कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने कुल सचिव से किसी कालेज की संचिका मांगी। कुलसचिव ने कहा कि संचिका मेरे पास नहीं है।  यह संभवतः आपके कार्यालय प्रकोष्ठ में होगी। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर नोंक-झोंक हुई। इससे कुलसचिव ने खिन्न होकर अपना त्यागपत्र महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव के पास भेज दिया। इसकी प्रति कुलपति के पास भी उपलब्ध करा दी।

कुलसचिव डॉ सैयद रज़ा ने भी कबूल किया कि विवाद हुआ है। कुलपति संचिका मांग रहे थे तो उन्होंने कहा कि संचिका उन्हीं के पास होनी चाहिए। मेरे पास नहीं है। इस बात को लेकर विवाद हो गया। खिन्न  होकर मैंने अपना त्यागपत्र राज्यपाल के प्रधान सचिव को भेज दिया। जिसकी प्रति कुलपति को भी दी जा चुकी है। कई विभागाध्यक्ष और कर्मियों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ। उधर कुलपति  ने मीडिया को बताया कि एक कॉलेज से संबंधित संचिका की मांग की थी। उनका कहना है कि कोई विवाद नहीं हुआ है। उधर विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदार नाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कुलसचिव एवं कुलपति के बीच किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है। विवि सुचारू रूप से चल रहा है।

- Advertisement -

 

 

- Advertisement -