लखीसराय। पूर्व मध्य रेलवे के भलुई जमुई रेल खंड स्थित कुंदर हॉल्ट पर अपराधियों ने 18621 डाऊन पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को वैक्यूम कर दर्जनों यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की। घटना मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम 7 बजे भलुई हॉल्ट से गाड़ी खुल कर जैसे ही गोपलपुर से आगे बढ़ी, अपराधियों ने कुंदर हॉल्ट के समीप गाड़ी वैक्यूम कर एस 1 एवं 2 में लाठी-डंडे एवं हथियार के बल पर लूट पाटशुरू कर दी।
तकरीबन 8-10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने लूटपाट के दौरान महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन अपराधियों ने उनके शरीर से जेवर उतरवा लिये। जिन्होंने आनाकानी की, उनके साद बदसलूकी करने से अपराधी बाज नहीं आये। करीब 20 मिनट तक गाड़ी कुंदर हॉल्ट पर रूकी रही। अपराधियों के ताडंव को देखते हुए यात्रियों ने भीतर से खिड़की- दरवाजा बंद कर अपने आप को महफूज रखा। एस वन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि कुंदर हॉल्ट पर गाडी वैक्यूम होते ही लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी। आश्चर्य की बात यह कि हाल्ट पर ट्रेन 20 मिनट तक रुकी रही। लूट केदौरान बोगियों में कोहराम मचा रहा, लेकिन ट्रेनों में तैनात किये जाने वाले आरपीएफ के जवान नदारद रहे।
बिहार में अपराधियों के बेलगाम होने की यह पहली घटना नहीं है। अमूमन हर दिन कहीं न कहीं, लूटपाट, डकैती, हत्या और रेप की घटनाएं आम हो गयी हैं। नीतीश कुमार का शासन सुशासन के के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस बार सत्ता संभालने के बाद नीतीश राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वैसे सरकार का दावा है शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद अपराध में कमी आई है, लेकिन सच यह है कि हर दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं।