पटना। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार को प्रतिबद्ध बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने बिहार के हो रहे विकास में केंद्र द्वारा ऐतिहासिक भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने कहा, “ वर्तमान सरकार ने अपने चार सालों के कार्यकाल में बिहार के विकास को काफी प्राथमिकता दी है।
आंकड़ों को भी देखें तो आजादी के 70 सालों में बिहार के विकास के लिए जितना काम नहीं हुआ, उससे अधिक कार्य मोदी सरकार ने 4 सालों में करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार के 10 वर्ष के शासनकाल में 13वें वित्त आयोग के तहत बिहार को केवल 1 लाख 93 हजारकरोड़ रुपये दिए गए, जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार द्वारा राज्य को 4 लाख 33 हजार 803 करोड़ रुपये अर्थात ढाई गुना ज्यादा आवंटित किये गए हैं। बिहार के मुद्रा बैंक लाभार्थियों को 37 हजार करोड़ रूपये, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 181 करोड़ रूपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,1056 करोड़ रूपये, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 45 करोड़ रूपये, नीली क्रांति के तहत 24करोड़ रूपये, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 260 करोड़ रूपये, अमृत मिशन के लिए 1,165 करोड़ रूपये, हृदय योजना के लिए 40 करोड़ रूपये, स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 270करोड़ रूपये, साइल हेल्थ कार्ड के लिए 15 करोड़ रूपये, राहत कोष के लिए 700 करोड़ रूपये, शहरी परिवहन विकास के लिए 67 करोड़ रूपये, पर्यटन विकास के लिए 98 करोड़ रूपये, आईओसीएल रिफायनरी के उन्नयन के लिए 550 करोड़ रूपये, राजमार्गों के विकास के लिए 3,000 करोड़ रूपये और अन्य राजमार्गों के विकास के लिए 2,700 करोड़ रूपये,स्मार्ट सिटी भागलपुर के लिए 189 करोड़ रूपये दिए गए हैं|
विपक्षी एकता के खोखले दावों पर पलटवार करते हुए श्री रंजन ने कहा, “ 2014 के चुनाव में लालू यादव, ममता बनर्जी, राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, अखिलेश यादव, मायावती, देवगौड़ा सब हमारे खिलाफ ही लड़े थे लेकिन उस वक्त भी हमने इन्हें हराया था, 2019 में भी हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महागठबंधन को धूल चटाने के लिए तैयार हैं। यूपी के राजनीतिक परिदृश्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भले ही उत्तर प्रदेश में सारा विपक्ष एक हो जाए लेकिन अगले लोक सभा चुनाव में हमारी सीटें 73 से 74 होंगे, 72 नहीं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जो विकास की यात्रा चली है, इसे 2019 में भी आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2019 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है, इसमें कोई संशय नहीं|”