दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि-कलश लेकर 21 अगस्त को बिहार आ रहे हैं केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम
नयी दिल्ली/ पटना। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के दिल्ली स्थित दाह संस्कार स्मृति स्थल में उनके सभी परिजनों के साथ अस्थि संचय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे साथ रहे। वहां अस्थियों को दूध, गंगा जल एवं पुष्प आदि से पूजन कर चिता स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत सभी परिजनों को गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में अस्थि विसर्जन हेतु हरिद्वार रवाना किया गया।
देश भर में उनकी अस्थियों को गंगा एवं विभिन्न पवित्र नदियों में विसर्जन की योजना भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाई गई है। इसके अंतर्गत बिहार में अस्थि कलश लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद जाएंगे। बिहार में गंगा, फल्गु, सरयू, नारायणी आदि सभी नदियों में और प्रमुख घाटों पर अटल जी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।
21 अगस्त को दिल्ली से श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश लेकर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे एवं बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नित्यानंद राय पटना पहुंचेंगे। उसी दिन दोपहर 2 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में बिहार भाजपा द्वारा श्रधांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पार्टी के सभी पदधिकारियों, कार्यकर्तागणों सहित समाज के अन्य लोग भी स्व. अटलजी को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। अगले दिन 22 अगस्त को बिहार की प्रमुख नदियों में अस्थि विसर्जन करने के लिए गंगा नदी- बक्सर, पटना, सिमरिया, अजगैबीनाथ सुल्तानगंज, भागलपुर, गया स्थित फल्गु नदी, छपरा स्थित सरयू नदी, चंपारण में नारायणी, हाजीपुर में कोनहारा घाट ऐसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर श्रद्धेय अटल जी के अस्थि को प्रवाहित किया जाएगा।
22 अगस्त 2018 को प्रातः 7 बजे केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे श्रद्धेय अटल जी का अस्थि कलश लेकर पटना से बिहटा-आरा-बिहिया-शाहपुर-ब्रह्मपुर-नया भोजपुर (डुमराव) होते हुए दोपहर 2 बजे बक्सर के राम रेखा घाट पर पहुंचेंगे, जहां शाहाबाद क्षेत्र की जनता अपने प्रिय नेता श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी। तत्पश्चात रामरेखा घाट में माँ गंगा में अस्थि को प्रवाहित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड में सात दिनों का राजकीय शोक, शुक्रवार को अवकाश