पूर्व मेयर समीर कुमार व ड्राइवर की हत्या से मुजफ्फरपुर में उबाल

0
138

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के बाद मुफ्फरपुर में भारी जन उबाल है। सोमवार की सुबह से कई इलाकों में दुकानें बंद हैं तो कुछ स्थानों पर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। कल रात एके-47 से लैस अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार को भून दिया था। उनके साथ ड्राइवर की भी गोली लगने से मौत हो गयी थी। 50 से अधिक गोलियां मेयर को लक्ष्य कर दागी गयीं। कुछ उन्हें लगीं और कुछ ड्राइवर को। दोनों ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गए। इस हमले में पूर्व मेयर समीर कुमार की गाड़ी के चालक की भी मौत हो गई। समीर कुमार मुजफ्फरपुर के सार्वजनिक जीवन में काफी पॉपुलर थे। वे राजनीति में भी सक्रिय थे। इस हत्या के बाद मुजफ्फरपुर सन्नाटे में आ गया है। पूरे शहर में खौफ बढ़ गया है।

- Advertisement -

यह बड़ी घटना बनारस बैंक चौक पर शाम 7:30 बजे के आसपास घटी। घटना के वक़्त पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी गाड़ी से कहीं से आ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक किया। ओवरटेक कर पूर्व मेयर की गाड़ी के सामने ऐसे आये कि गाड़ी रुक गई। इसके बाद अपराधियों ने एके-47 से ताबड़तोड़ फायर किया। पूरा मैगज़ीन खाली कर दिया।

यह भी पढ़ेंः किराना व्यवसायी व जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि दो से अधिक मैगज़ीन की गोलियां खाली की गईं। गाड़ी के भीतर रहे समीर कुमार को सँभलने का तनिक भी मौका नहीं मिला। सामने से की गई फायरिंग ने गाड़ी के भीतर रहे समीर कुमार और उनके चालक को मौत की नींद सुला दिया।

इसके बाद एके-47 लहराते अपराधी आसानी से भाग खड़े हुए। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोग दुकान बंद कर भागने लगे। पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या की खबर शहर में आग की तरह फ़ैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है। सीसीटीवी के फूटेज खंगाले जा रहे हैं।

घटनास्थल पर मृतक समीर कुमार के परिवार वाले भी पहुंच गए। हत्या की वजह राजनीतिक है या व्यक्तिगत, अभी कोई नहीं बता रहा, लेकिन जिस तरीके से एके-47 से हत्या की गई है, स्पष्ट है कि कोई बड़ा गिरोह इस कांड में शामिल है।

- Advertisement -