पीएम के संकल्प से पूर्ण स्वच्छता की तरफ बढ़ रहा है देश: राजीव

0
99

पटना। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन वर्तमान सरकार द्वारा उनके सपनों को पूरा कर रहे होने की बात कही। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता की बाबत चर्चा करते हुए कहा कि चार वर्ष पहले तक कोई सोचता नहीं था कि कोई सरकार स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएगी और गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस समस्या को समझा और सत्ता में आने के तुरंत बाद स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद यह सपना आज सच होता दिखाई दे रहा है।

याद करें तो प्रधानमंत्री जी ने जब इस अभियान की शुरुआत की थी, तब देश का एक भी राज्य खुले में शौच की समस्या से मुक्त नहीं था, लेकिन इस अभियान के बाद स्थितियों में क्रांतिकारी बदलाव आया और देश का कुल स्वच्छता कवरेज 2014 से पहले के 38 प्रतिशत से ढाई गुणा बढ़कर 90 प्रतिशत के पार जा चुका है। 2014 के बाद से देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए 8 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। यह इस अभियान का प्रतिफल ही है कि अब तक देश के 19 राज्य, 421 से अधिक  जिले, 4 हजार से अधिक ब्लॉक, तकरीबन 2 लाख ग्राम पंचायतें और 4 लाख से अधिक गांव खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो चुके हैं। प्रधानमन्त्री जी के संकल्प से आज देश पूर्ण स्वच्छता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

- Advertisement -

श्री रंजन ने आगे कहा कि देश को स्वच्छ बनाने के लिए जारी इस अभियान की आज विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हालिया जारी अपनी एक रिपोर्ट में इस अभियान से भारत में हर साल 2.5 लाख जिंदगियां बचने की की बात की है। इसके साथ ही एक अन्य रिपोर्ट में स्वतच्छाता से डायरिया के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी आने की बात कही गयी है। इस अभियान के फायदों को देखते हुए आज दुनिया के 50 से भी अधिक देश भारत से स्वच्छता पर भारत के अनुभव से सीख लेकर उसे अपने यहां क्रियान्वित करने की प्रेरणा लेना चाहते हैं, जो खुद ब खुद इस अभियान की सफलता की कहानी कहती है।

यह भी पढ़ेंः गाँधी के सपनों का भारत बना रही है केंद्र सरकार: राजीव

- Advertisement -