बेगूसराय। मंगलवार को राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सदस्य मनोज झा का भव्य स्वागत बेगूसराय जाने के क्रम में बरौनी में राजद कार्यकर्ताओं ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश व मोदी जी दोनों किसान विरोधी हैं। कारपोरेट घराने को बैंक से पैसा लूट के भागने की छूट देते हैं। दूसरी ओर जब किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना और प्रदर्शन करते हैं, तब उन पर बर्बरतापूर्वक लाठी और गोली चलवाते हैं। केवल जुमलेबाजी से देश का विकास नहीं हो सकता है। यह सरकार राफेल डील में भ्रष्टाचार की जांच कराने से भाग रही है, जो बफोर्स कांड से भी बड़ा कांड है।
सेवा का अवसर मिला तो पीछे नहीं हटूंगाः रजनीश
पूरे देश और दुनिया में ससम्मान दिनकर की कविता पढ़ी जाती है। उनके जन्मस्थान का सम्मान और गौरव बढ़ाने की जरूरत है। दुर्भाग्य से उनकी जन्मभूमि को वह सब कुछ नहीं मिल सका, जिसका वह हकदार थी। उक्त बातें बरौनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया के राष्ट्रकवि दिनकर स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में नवनिर्मित नाट्य कलामंच का उद्घाटन करते हुए विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा दिनकर सिर्फ सिमरिया के ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के गौरव हैं। ऐसे महाकवि की जन्मभूमि के लिए कुछ करने का सौभाग्य मिला तो आहूति कुंड में अपनी आहूति देने से कभी पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने नाट्यमंच को राष्ट्रकवि दिनकर को समर्पित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे करतल ध्वनि से पारित कर दिया गया। वहीं गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में जनजागरण हेतु सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।
मरने के लिए महिला कूद गयी नदी में, लोगों ने बचा लिया
वीरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथ दास ठाकुरबाड़ी घाट वीरपुर के पास सोमवार की संध्या एक स्थानीय महिला आत्महत्या के उद्देश्य से बलान नदी में कूद गई। उसे नदी में डूबते देखकर स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गया। लोगों ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण महिला नदी में कूदी थी। महिला वीरपुर पूर्वी पंचायत की थी।
ट्रैक्टर की ठोकर से किसान घायल
वीरपुर पीएचसी के नजदीक मंगलवार को एक ट्रैक्टर की ठोकर से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, वीरपुर पूर्वी वार्ड संख्या 10 निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र पप्पू सिंह उर्फ मंगल सिंह बहियार से मवेशी के लिए घास लेकर साइकिल से घर आ रहे थे। एक ट्रैक्टर से ठोकर लगने के बाद जहां साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी, वहीं किसान का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। ग्रामीणों द्वारा घायल को पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से बेहतर इलाज हेतु उसे बेगूसराय भेज दिया गया।
यह भी पढ़ेंः पिया गये परदेश तो पत्नी ने रचा ली मेंहदी प्रेमी के नाम की