पटना। टैगोर स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से एक हजार छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिये छात्रवृति मिलेगी। दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक एवं बारहवीं के बाद बीटेक, बीबीए, बीसीए, एग्रीकल्चर जैसे कोर्स के लिये यह स्कॉलरशिप दी जायेगी। पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक लैटेरल एंट्री के इच्छुक छात्र-छात्राएँ भी इसका लाभ ले सकेंगे। छात्रवृति की न्यूनतम राशि पच्चीस हज़ार रुपये से लेकर अधिकतम छह लाख रुपये तक निर्धारित की गई है।टैगोर स्कॉलरशिप टेस्ट का आवेदन फॉर्म लॉंच करते हुए कॉर्डिनेटर धनंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस स्कॉलरशिप का प्रारूप इस प्रकार तैयार किया गया है कि टेस्ट में शामिल होने वाले अधिकतर छात्र-छात्राओं को किसी न किसी संबद्ध कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिये स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्कॉलरशिप की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा। इसके लिये संबद्ध संस्थानों का रुख भी सकारात्मक है। टेस्ट में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएँ इन संस्थानों में स्कॉलरशिप के आधार पर दाखिला पा सकेंगे।
धनंजय ने बताया कि सप्ताह भर में बिहार एवं झारखंड के सभी जिलों में आवेदन फॉर्म उपलब्ध करा दिया जायेगा। फॉर्म दुकानों के अलावा कोचिंग संस्थानों एवं स्कूल-कॉलेजों में भी फॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा पटना के बोरिंग रोड स्थित टैगोर एडूकॉन्स एवं पटना जंक्शन के पास स्थित टेक्नो हेराल्ड संस्थान से भी आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदन फॉर्म का मूल्य सौ रुपये रखा गया है। लड़कियों को यह पचास रुपये में उपलब्ध हो सकेगा।
रुक्मिणी मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट एवं टैगोर एडूकॉन्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस स्कॉलरशिप टेस्ट के संबद्ध संस्थानों में बैंगलोर से प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, नागार्जुना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, केएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, चेन्नई से सथ्यबामा यूनिवर्सिटी, विनायका मिशन यूनिवर्सिटी एवं लॉर्ड वेंकटेश्वरा इंजीनियरिंग कॉलेज, आंध्रप्रदेश से श्री विद्यानिकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज (तिरुपति), झारखंड से रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (कोडरमा), पश्चिम बंगाल से टेक्नो इंडिया (कोलकाता) एवं बंगाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (शांतिनिकेतन), दिल्ली-एनसीआर से शोभित यूनिवर्सिटी (मेरठ), आई.आई.एम.टी. यूनिवर्सिटी (मेरठ), यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (ग्रेटर नोएडा), एक्युरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (ग्रेटर नोएडा), आई.आई.एल.एम. एकेडेमी ऑफ हायर लर्निंग (ग्रेटर नोएडा), स्कायलाइन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (ग्रेटर नोएडा), राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट (ग़ाज़ियाबाद), आर.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज टेक्निकल कैम्पस (गाज़ियाबाद), हाय-टेक ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन (गाज़ियाबाद), जे.पी. ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन (मेरठ), एसिया पैसिफ़िक इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी (पानीपत), समालखा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन (समालखा), गंगा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन (बहादुरगढ़), पी.एम. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (सोनीपत), हरियाणा से जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ (सिरसा), वैश ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (रोहतक), मानव इंस्टीट्यूट (हिसार), ओम ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन (हिसार), उत्तराखंड से क्वांटम यूनिवर्सिटी (देहरादून), राजस्थान से मेवाड़ यूनिवर्सिटी (चित्तौड़गढ़), शोभासरिया ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन (सीकर), ओड़ीसा से राजधानी इंजीनियरिंग कॉलेज (भुवनेश्वर), छत्तीसगढ़ से रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इत्यादि शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः वामपंथियों से घिन थी ममता को, अब उनके साथ क्या सलूक करेंगी