मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर साहेबगंज नयागांव से अपह्त बालक विक्की पिता रोहित दास को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता पताही थाना के बोकाने निवासी उज्जवल सहित दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दो अन्य अपराधियों में पताही थाना के बोकाने गांव का निवासी राहुल तथा नवादा गांव का निवासी सुन्दरम शामिल हैं।
इस मामले में चकिया के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में साहेबगंज नयागांव से बीस लाख की फिरौती को लेकर बालक विक्की का अपहरण किया गया था। बाद में दस लाख रूपए में मामला तय हुआ था। मुजफ्फरपुर पुलिस इस मामले को लेकर लगातार हरकत में थी।प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर स्थानीय बनरझूला से अपह्त बालक को सकुशल बरामद कर लिया। छापेमारी में सरैया डीएसपी शंकर झा, चकिया थानाध्यक्ष संजय कुमार,पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार,पिपराकोठी थनाध्यक्ष अभिषेक रंजन, केसरिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार, मधुबन थानाध्यक्ष अमित कुमार आदि शामिल थे।नबरामद बालक को तीनों अपहरणकर्ताओं के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गयी।
रोहतास में डूबने से दो बच्चियां की मौतः रोहतास जिले के अगरेर थानांतर्गत आकाशी गांव की दो लड़कियां आज नहर में डूब गयीं, जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतका रौशन खातून और हसीना खातून का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घास काटने के दौरान पैर फिसल कर गिरने से डूबकर दोनों की मौत हो गयी। इससे पहले भी नहर में डूबने से कई लोगों की मौत की सूचनाएं आती रही हैं।
यह भी पढ़ेंः
टैगोर स्कॉलरशिप टेस्ट से एक हजार छात्र-छात्राओं को फायदा
पवन सिंह की हिरोइन सेक्स रैकेट मामले में हुईं बाइज्जत बरी
झारखंडवासी शादी का रजिस्ट्रेशन करा लें, वर्ना फाइन भरें