पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसी भारती ने कबूल किया है कि उनके भाइयों- तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच खटपट है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किस घर में भाइयों के बीच ऐसी खटपट नहीं होती। आरजेडी एक बड़ी पार्टी है और स्वाभाविक है कि इसमें कहीं न कहीं मत भिन्नता होगी। इसका मतलब यह नहीं निकालना चाहिए कि खटपट की वजह से पार्टी पर कोई असर पड़ने वाला है। मीसी भारती ने यह बात लिट्टी-चोखा पार्टी में कही। इसका आयोजन उनके उसी निर्वाचन क्षेत्र में किया गया था, जहां से 2014 का लोकसभा चुनाव वहल हार गयी थीं।
मीसा भारती ने कहा कि आरजेडी या किसी भी दल ने उनकी ओर आंख उठा कर देखने की कोशिश की तो वह झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जैसा सलूक करेंगी। उन्होंने अपनी पार्टी के किसी नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में ही कठोर संकेत दे दिया। तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच खटपट की खबरें तब से ही आनी सुरू हो गयी थीं, जब तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हुई। श्रीमती राय एक राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले घराने से आती हैं। लालू के घर में उनके पदार्पण के कुछ ही दिनों बाद से खटपट की बात बाहर आने लगी।
तेजप्रताप के फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट आया ता, जिसमें उन्होंने पार्टी में अपनी उपेक्षा का आरोप कुछ नेताओं पर लगाया था। तनातनी इस मुकाम तक पहुंच गयी कि जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद को परिवारी जनों को रांची बुलाना पड़ा। लालू ने साफ शब्दों में कहा कि अभी हम लोगों के दुर्दिन चल रहे हैं और ऐसे में अगर परिवार के भीतर ही ऐसी बातें होंगी तो दुर्दशा और बढ़ जायेगी। यह वक्त आपस में एकता दिखाने और बनाये रखने का है।
आज क लिट्टी-चोखा भोज में मीसा के बयान जब मीडिया में आने लगे तो उन्होंने इस पर सफाई दी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने किसी दल या परिवार के बारे में सामान्य बात कही थी। उन्होंने यह कहा था कि कौन घर ऐसा है, जहां भाइयों में अनबन नहीं है। इसको लोगों ने मेरे भाइयों से जोड़ कर उछालना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः फेसबुक ने लालू के घर मचा रखा है कोहराम, कहीं बिखर न जाये कुनबा