बिहटा। नेताजी सुभास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी), अम्हारा, बिहटा में शनिवार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। यह आयोजन हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के रजिस्ट्रार श्री कृष्णा मुरारी, डीन श्री सुजीत सिंह, प्रोफेसर एम.पी त्रिपाठी और विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलन और साई प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया संस्थान के रजिस्ट्रार श्री कृष्णा मुरारी ने छात्रों को कड़ी मेहनत और सुनियोजित तरीके से ज्ञान अर्जन कर उसे अपने जीवन में उतारने की सलाह दी। कृष्णा मुरारी जी ने छात्रों को एक ईमानदार जीवन जीने और अपने लक्ष्य को निरंतर ध्यान में रखकर मेहनत करने की सलाह दी। कार्यक्रम में मंच संचालन मिशा, मोहित और मानसी ने किया।
छात्रों ने इस कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। शिवांगी और रश्मि ने बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया, वहीं शिवांगी और अमृत ने अपने मधुर आवाज से सभागार में बैठे दर्शक का दिल जीत लिया। प्रथम वर्ष के छात्रों में से मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया। प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी द्वितीय वर्ष के अपने सीनियर छात्रों का इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। संस्थान के डीन श्री सुजीत सिंह ने छात्रों को सीनियर और जूनियर के बीच एक अच्छे रिश्ते के महत्व से रूबरू करवाया। उन्होंने छात्रोंको सीनियर्स से हमेशा सीखते रहने और एक परिवार की भावना के साथ रहने की सलाह दी।
अंत में सुजीत सिंह जी ने सभागार में उपस्थित सभी छात्रों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में संस्थान के रजिस्ट्रार फाइनेंस श्री पवन सिंह, श्री ए.पी. सिंह, सभी शिक्षकगण, प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः NSIT में साइबर सेक्युरिटी और साइबर फोरेंसिक पर हुई चर्चा