पटना। शनिवार की देर शुम नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में युवक की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान बिट्टू कुमार, पिता दशई नोनिया के रूप में की गई है। पुलिस शव को थाना ले गयी है, जहाँ से पोस्टमोर्टेम के लिये दानापुर भेजा जायेगा। अपराधियों के डर से मृतक के परिवार का कोई सदस्य घंटों तक थाना नहीं पहुंचा था। इधर नौबतपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए माले नेता कृपा नारायण सिंह एवं पप्पू शर्मा ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग आजिज आ चुके हैं।
घटना उस वक़्त घटी, जब बिट्टू गांव के बाहर उत्तर स्थित स्कूल के पास टहलने आया था। उसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर युवक की हत्या कर दी और वे आराम से भाग निकले। जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहाँ से बिट्टू को रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया। लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस घटना में शामिल लोगों की जानकारी लेने में जुटी हैं। बता दे कि फरीदपुरा गांव में पिछले कुछ वर्षों से केडी नोनिया और छोटन नोनिया के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसमें दोनों ओर से अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लाशें गिर चुकी हैं। मरने वालों में छोटन नोनिया, कमल नोनिया आदि मुख्य है।
रोहतास में शांति समिति की बैठक
सासाराम। रोहतास नगर थाना परिसर में सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि पर्व को देखते हुए पानी की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था ठीक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दें। तत्काल उसका निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी के लोगों को प्रशासन भरपूर सहयोग करेगा। पूजा कमिटी भी प्रशासन को भरपूर सहयोग करें। नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सीने कहा कि पूजा कमेटी भरपूर सहयोग करेगी। बैठक में एएसपी राजेश कुमार, महामंत्री कमलेश, नगर थानाध्यक्ष विलास पासवान के अलावा कई लोग बैठक में मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः रघुवर ने किया 95.43 करोड़ की बराज योजना का शिलान्यास