लालू के लगातार आ रहे ट्वीट पर मोदी ने कार्वाई की मांग की

0
133
महम्मदपुर नरसंहार के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संरक्षण प्राप्त है। सुशील मोदी ने यह आरोप लगाया है।
महम्मदपुर नरसंहार के असली साजिशकर्ता राजेश यादव को को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संरक्षण प्राप्त है। सुशील मोदी ने यह आरोप लगाया है।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जेल में रहते हुए लालू प्रसाद के लगातार आ रहे राजनीतिक ट्वीट पर नाराजगी और चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव मिल कर लड़ने के लिए बिहार में भाजपा-जदयू के बीच परस्पर सम्मान और बराबरी की भावना से जो समझौता हुआ है, उसकी ताकत और विरोधियों पर इसके दबाव का अंदाजा इसी से लगता है कि लालू यादव सीट शेयरिंग को एनडीए का आंतरिक मामला मान कर इसे इग्नोर करने के बजाय इस पर जली-भुनी प्रतिक्रिया प्रकट कर रहे हैं। श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि  वैसे, लालू प्रसाद की बढ़ती राजनीतिक बयानबाजी पर सीबीआई और अदालत को संज्ञान लेना चाहिए।

मालूम हो कि लालू प्रसाद फिलहाल रांची जेल में सजा भुगत रहे हैं। उनके ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट हैं, इसकी जांच होनी चाहिए और उन पर कार्वाई होनी चाहिए।

- Advertisement -

एक अन्य ट्वीट में लालू पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल से अधिक की सजा पाने के कारण, जिस व्यक्ति को राजनीति करने और चुनाव लड़ने से वंचित किया गया हो, क्या ऐसा सजायाफ्ता व्यक्ति वीडियो कांफ्रेंसिंग, ग्रुप चैट या ट्वीटर के जरिये अपनी राजनीतिक सक्रियता जारी रखते हुए अदालत की अवमानना कर सकता है?

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को एक केस मान कर न्यायालय को इस मुद्दे पर नए सिरे से गाइड लाइन जारी करनी चाहिए। आईटी (सूचना तकनीक) का मजाक उड़ाने वाले लालू प्रसाद आज जेल की सजा में सुराख करने के लिए आईटी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः

सुशील मोदी ने नीतीश की तारीफ के पुल बांधे, नमो से की तुलना

झारखंड में 15 नवंबर को 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

अमिताभ को बनारसी पान खिलाने वाला गंगा किनारे का छोरा अंजान

SC/ST मुद्दे पर विपक्ष को धकिया कर आगे निकल गयी भाजपा

- Advertisement -