नैना-नैना एल्बम में दिखेगी अनुष्का और सौरभ की रोमांटिक जोड़ी 

0
143

पटना। बिहारी कलाकारों से सजी नैना-नैना एल्बम जल्द ही दर्शकों को झुमाती नजर आएगी। इस एल्बम के जरिये फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे पटना के सौरभ राज। अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बनाने वाले हैं। वहीं  उनके अपोजिट कई फिल्मों में अपनी  अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं अनुष्का दत्ता नजर आएंगी। इस गाने को निर्देशित कर रहे हैं बिहार के पवन दुबे।

बिहार के कुछ लोगों ने साथ मिलकर एक बहुत ही खूबसूरत गाना बनाया है, जो जल्द ही लोगों के दिलोदिमाग पर छाने वाला है। सूर्या फिल्म्स क्रिएशन  के बैनर तले बन रही नैना-नैना हिंदी गाने की वीडियो शूटिंग जल्द ही देश के विभिन्न शहरों में  की जाएगी। इस गाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग मुम्बई में कर ली गयी है, जिसे अपने मखमली आवाज से सजाया है बॉलीवुड के जाने-माने गायक राजा हसन ने। इस गाने को निर्देशित कर रहे हैं बिहार के पवन दुबे, जबकि कोरियोग्राफ करेंगे अमरेंद्र कुमार उर्फ अमर राज।

- Advertisement -

इस गाने को मधुर संगीत से पिरोया है म्यूजिक डायरेक्टर निशिकांत पांडा ने। नैना-नैना में अभिनेता सौरभ अपने दमदार किरदार से लोगों के दिलों पर छाने वाले हैं। इस गाने को लेकर कोरियोग्राफर अमर राज ने बताया कि मैं राजा हसन जैसे बेहतरीन गायक के साथ काम करके काफी उत्साहित हूं। हम आगे भी  साथ मिलकर और भी उम्दा काम करने जा रहे है। विदित हो कि अमर राज ने हाल में ही महुआ चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो डांस घामसान को कोरियोग्राफ किया है। साथ ही उन्होंने देश व राज्य के कई नामचीन शोज एवम इवेंट्स में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है।

यह भी पढ़ेंः जब जेनरल मैनेजर पंचोली जी ने अश्क को शो काज नोटिस थमाया

निर्देशक पवन दुबे ने कहा कि जल्द ही इस गाने को प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी के द्वारा लांच किया जाएगा। गाने की शूटिंग मुम्बई सहित देश के अलग-अलग जगहों पर की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः विज्ञान की नजर में भारतीय भाषाएं और सर्वांगीण स्वास्थ्य

- Advertisement -