छपरा जंक्शन पर ट्रेन में तलाशी के दौरान मिले नरकंकाल

0
335

छपरा। छपरा जंक्शन पर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध सतत जारी निगरानी एवं तलाशी के क्रम में रेल पुलिस ने बड़ी संख्या में नरकंकाल बरमाद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 16 खोपड़ियां और 34 हड्डियां बरामद की गई हैं। रेल डीएसपी सोनपुर तनवीर अहमद ने यह जानकारी छपरा जंक्शन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।

उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को 11 बजे डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के आगमन के बाद छपरा जंक्शन के पूछताछ काउंटर के मेन गेट के सामने एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। उसके बाद उसके पास से कंकाल और नरमुंडों की बरामदगी हुई। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ये कंकाल बलिया से लाये गये थे। इन्हें जलपाईगुड़ी के रास्ते भूटान ले जाकर तांत्रिकों को बेचा जाना था।

- Advertisement -

गिरफ्तार व्यक्ति पूर्वी चंपारण ज़िले के  पहाड़पुर थाना क्षेत्र निवासी बाबूलाल शाह का 29 वर्षीय पुत्र संजय प्रसाद बताया जाता है।  उसके पास से भूटानी मुद्रा, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, विभिन्न पैन, कार्ड आधार कार्ड, विदेशी सिम, दो दो आई कार्ड व ढाई हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

रेल डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। और भी व्यक्तियों के इससे तार जुड़े होने की संभावना है।  फ़िलहाल तस्कर से पूछताछ हो रही है। माना जा रहा है कि यह अंतरराज्यीय गिरोह का काम है। गिरोह का नेटवर्क पता करने की कोशिश की जा रही है। इसके तार बंगाल, बिहार और झारखंड से जुड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 

गोपालगंज में पकड़ी गयी हरियाणा निर्मित शराब की खेप

साइबर क्राइम गिरोह का मास्टरमाइंड सहित शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे 

मधुमक्खी पालन ने बदल दी प्रदीप की किस्मत, कारोबार 50 लाख

अतिपिछड़े जागरूक हो गये हैं, उन्हें कोई चुनौती नहीं दे सकताः नीतीश

बिहार में उच्च शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहेगाः सुशील मोदी

सीवान में नोट छापने की मशीन पकड़ायी, फिर क्या हुआ?

- Advertisement -