प्रो. डी.के. सिंह रिम्स राँची के निदेशक नियुक्त, 5 को ज्वाइन करेंगे

0
292

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, एनिस्थियोलाजी एण्ड क्रिटिकल केयर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य प्रो. डी.के. सिंह को रिम्स (RIMS) राँची, झारखण्ड का निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रो. सिंह 5 दिसम्बर 2018 बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि रिम्स राँची अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के  AIIMS के समान स्वायत्तशाषी संस्थान है।

प्रो. सिंह इण्डियन सोसायटी आफ क्रिटिकल केयर गवर्निंग काउन्सिल के सदस्य हैं। 29 दिसम्बर 2018 को  प्रो. सिंह ने विआना में आयोजित बैठक में हुए निर्वाचन में वर्ल्ड सोसायटी आफ एनिस्थिसियोलाजिस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा उन्हें एक्जीक्यूटिव मेम्बर एवं बोर्ड आफ गवर्नर्स के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा प्रो. सिंह ने आईएससीसीएच के नेशनल कांफ्रेस का आयोजन किया था।

- Advertisement -

वर्ष 1956 में संत रविदास नगर (भदोही) जिले के औराई के निकट स्थित गांव में जन्मे डा. डी.के. सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 1985 में एम.डी. कर बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में वर्ष 1992 सेवा शुरू कर 2007 तक प्रोफेसर के रूप में लगातार कार्य किया। उन्होंने सरसुन्दरलाल चिकित्सालय में वर्ष 2005 में गुर्दा प्रत्यारोपण (किडनी ट्रान्सप्लान्ट) की सुविधा आरम्भ करने में सहयोग दिया।

यह भी पढ़ेंः मलिकाइन के पातीः समझदार खातिर इशारा काफी होला

प्रो. सिंह ने वर्ष 2008 में सरसुन्दरलाल अस्पताल में आधुनिक गहन चिकित्सा इकाई आरम्भ की। इसके अलावा पीडीसीसी क्रिटिकल केयर कोर्स की शुरूआत की। वर्ष 2009-2012 तक एनिस्थिसिया विभाग के विभागाध्यक्ष रहे, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में वर्ष 2013-14 तक ट्रामा सेन्टर एवं इमरजेन्सी मेडिसीन के विभागाध्यक्ष भी रहे।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में अब सिर्फ इलाज करेंगे डाक्टर, मैनेजमेंट दूसरे के जिम्मे

बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. लालजी सिंह के आग्रह पर प्रो. डी.के. सिंह ने भोपाल से बीएचयू आकर ट्रामा सेन्टर के विशेष कार्याधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने 126 सीनियर रेजिडेनट तथा अन्य 531 के साथ ट्रामा सेन्टर को रिकार्ड समय में आरम्भ किया।

यह भी पढ़ेंः कंटेंट और प्रोफाइल में एक नायाब प्रयोग रहा कारोबार खबर

- Advertisement -