कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रंगदारी मांगने का लगाया है गंभीर आरोप
पटना। गोपालगंज के जदयू विधायक पर साज़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी अखिलेश जायसवाल से 50 लाख रु और 3,5%लेवी की की मांग का आरोप लगा है। आरोप में कहा गया है कि नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। अखिलेश जायसवाल ने घटना से संबंधित विस्तारित आवेदन देकर प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आग्रह किया है। इस मामले को सदन और सदन से बाहर विपक्षी दलों ने उग्र तरीके से उठाया। राज्यपाल को ज्ञापन दे गिरफ्तारी की मांग की।
अखिलेश को इस बात पर आश्चर्य हो रहा है कि एसएसपी मनु महाराज कह रहे हैं कि एफआईआर हो गया है, जबकि शास्त्रीनगर थानेदार यह कह रहे कि जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगा। इधर पप्पू पांडेय ने घटना से इनकार किया है और अखिलेश से 10 साल के संबंध का हवाला देकर खुद को पाक-साफ बताया है। उधर अखिलेश जायसवाल ने विधायक जी को पूर्व में तीन बार में अब तक 20 लाख रुपये देने की बात कही है। उन्होंने श्री पांडेय से पुराने परिचय की बात से भी इनकार किया है।
इस बीच राज्य के वैश्य संगठनों ने कई जगहों पर सरकार का पुतला फूंक विरोध का बिगुल बजा दिया है। अब तक सरकार का यह दावा कि न फंसाते हैं, न किसी को बचाते हैं की पोल खुल रही है। सरकार अपने विधायक पर क्या कार्रवाई करती है, सबकी निगाहें टिक गई हैं।
यह भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहाः जायें तो जायें कहां, इधर कुआं, उधर खाई
इधर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रवक्ता संजय वर्मा ने जदयू विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय द्वारा सड़क निर्माण कंपनी साज कंस्ट्रक्शन के एमडी अखिलेश जायसवाल से 50 लाख रुपये और साढ़े तीन परसेंट लेवी मांगने की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग की कि विधायक को तत्काल गिरफ्तार कर पार्टी से निष्काषित कर सरकार जनता को यह भरोसा दिलाये की वाकई राज्य में सुशासन है।
यह भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी को भाजपा उतारेगी लोकसभा चुनाव के मैदान में