बेगूसराय। समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के गढ़पुरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 के निकट पूर्वी साइड पर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर एक युवती ने खुदकुशी कर ली। स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि 55568 सवारी गाड़ी से खगड़िया जाने के लिए कुछ यात्री आए हुए थे। उन्होंने बताया कि पूर्वी गुमटी से पहले प्लेटफार्म संख्या एक के निकट दर्द से कराहने की आवाज आ रही है। इसके बाद उन्होंने गेटमैन को स्ट्रेचर लेकर भेजा और वहां से उठा कर लाने के क्रम में लड़की की मौत हो गई। अनुमान लगाया जाता है कि 55559 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन, जो 6 बजकर 25 मिनट पर गढ़पुरा आयी था, उसी से यह हादसा हुआ है। उधर शाहपुर से 26 नवंबर को अपहृत लड़की को पुलिस ने खगड़िया से बरामद कर लिया है।
शुक्रवार सुबह जब हसनपुर जीआरपी ने घटनास्थल का मुआयना किया तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें संजय नाम के लड़के का उल्लेख करते हुए लिखा हुआ है कि संजय, मैं मरना नहीं चाहती हूं, लेकिन तुम मुझे जबरन मार रहे हो। पांच साल से तुम मुझे परेशान कर रहे हो, तब भी तुम्हारा दिल शांत नहीं हुआ। अब तुम और तुम्हारा परिवार खुश रहो। सुसाइड नोट में लड़की का नाम कृष्णा कुमारी और घर रक्सी कनौसी लिखा हुआ था। जानकारी मिली कि संजय नाम के प्राइवेट शिक्षक के यहां पूर्व में लड़की ट्यूशन पढ़ा करती थी। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थीं और बाद में प्यार में तकरार के कारण उसने जान दे दी। सूत्रों के अनुसार लड़की उस लड़के से शादी करना चाहती थी। शव की पहचान दुनही पंचायत के रक्सी गांव निवासी कुशो तांती की 18 वर्षीय पुत्री कृष्णा कुमारी के रूप में की गई है।
विक्षित युवक की संदेहास्पद मौत
तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठोल ग्राम में एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शरत कुमार ने तुरंत पुलिस को भेज कर छानबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों ने वताया कि गांव के ही वार्ड संख्या 2 निवासी बोरहन सहनी का पुत्र सज्जन सहनी काफी दिनों से विक्षिप्त होकर इधर-उधर घूमते रहता था। विगत रात ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी के नहीं रहने के कारण उसकी लाश को सुरक्षित रखा गया और पत्नी को खबर दी गयी। पत्नी ने स्वाभाविक मौत माना। ग्रामीणों ने भी उसकी बात का समर्थन किया। उसके बाद पुलिस वापस लौट गई।
शाहपुर से अपहृत लड़की खगड़िया से बरामद
बलिया थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से 26 नवंबर को अपहृत लड़की को पुलिस ने शुक्रवार को खगड़िया जिले के ज्ञान टोल से बरामद किया। बताया जाता है कि विगत 26 नवंबर को अपहृत लड़की के पिता शाहपुर निवासी विनोद महतो ने अपनी पुत्री का अपहरण गांव के ही हरि यादव के पुत्र कुंदन कुमार द्वारा कर लिये जाने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया था। लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने बयान के लिये उसे बेगूसराय न्यायालय भेजा।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विगत 26 नवंबर को अपहृत लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण की सूचना दी थी। थाने में कांड संख्या 338/18 दर्ज था। उस लड़की को खगडिया जिले के ज्ञान टोल से बरामद किया गया। लड़की ने अपने बयान में बताया है कि वह अपनी मौसी के यहां ज्ञान टोल में रह रही थी।
हत्या मामले में तीन आरोपी दोषी, सजा 12 दिसंबर को
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा ने हत्या मामले के तीन आरोपितों- फुलवरिया थाना के बारो निवासी नीलेश सिंह, गरहाङा थाना निवासी सिपाही सिंह, चेरिया बरियारपुर थाना निवासी मोहन सिंह को भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 302 में दोषी पाकर सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक मिराज अख्तर हाशमी ने कुल 10 गवाहों की गवाही कराई। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक मुकदमे को साबित करने में पूर्णतः सफल रहे। न्यायालय द्वारा तीनों आरोपितों को दोषी करार देते ही न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेगूसराय जेल भेज दिया गया।