पाइपलाइन से पाकुड़ में घर घर पीने का साफ पानी पहुंचेगा

0
105

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की

पाकुड़। जिले में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की काफी संभावना है। इस वर्ष के अंत तक क्षेत्र के घर-घर तक बिजली पहुंचा दी जायेगी। स्वच्छ पानी हमारी प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड के तहत पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचाने के काम में तेजी लायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिम जनजाति परिवारों को भी पीने के पानी की सुविधा पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पाकुड़ परिसदन सभागार में जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ पत्थर की अवैध माइनिंग की काफी शिकायत है। कानून के दायरे में रहते हुए इन खदानों से खनन का लाइसेंस दिया जायेगा। इससे सरकार को भी राजस्व मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए गांव के पढ़े-लिखे युवक-युवती को स्कूल में घंटी आधारित पढ़ाने के लिए रखें। शिक्षित होते ही उनके जीवन में बदलाव आ जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो पारा शिक्षक काम पर वापस नहीं लौटता है, उन्हें नोटिस जारी कर बाहर करें। टेट पास युवाओं को बहाल करें।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक से खेती कर आमदनी बढ़ायी जा सकती है। पाकुड़ से दो किसान इजरायल भेजे गए थे। वे नयी तकनीक सीख कर आये हैं। उन किसानों को मास्टर ट्रेनर बनाकर गांव-गांव में किसानों को प्रशिक्षण दिलवायें। युवाओं का समूह बनाकर उन्हें गव्य पालन के लिए प्रेरित करें। इसी प्रकार सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ें।

यह भी पढ़ेंः रघुवर की घोषणा- 28 लाख किसानों को सरकार देगी फ्री मोबाइल फ़ोन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्र विरोधी शक्तियों को किसी कीमत पर पनपने नहीं दिया जायेगा। क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने नहीं दी जायेगी। बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने और जोर जबरदस्ती से धर्मांतरण करने वाले पर विशेष नजर रखें। इस क्षेत्र में इसकी काफी शिकायतें आती हैं। जो भी जोर जबरदस्ती लालच के माध्यम से धर्मांतरण कराये, उस पर कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ेंः बिहार में ग्रेजुएट लड़कियों को अगले महीने मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये

- Advertisement -