पटना। नेताजी सुभास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, अम्हारा बिहटामें 4 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और ICT अकादमी , NIT पटना के तत्वाधान में NSIT के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष श्री एमपी त्रिपाठी, डीन ऑफ़ अकेडमिक्स श्री श्रद्धा पंडित, NIT पटना के प्रोफेसर श्री डीके धीर और BIT सिंदरी के प्रोफेसर श्री पंकज राय ने दीप प्रज्वलन और साईनाथ के माल्यार्पण के साथ किया।
गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष श्री एमपी त्रिपाठी ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभागार में बैठे सभी शिक्षको को निरंतर इस तरह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लेते रहने और अपनी ज्ञान और कुशलता को धार देते रहे। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के विषय “अडवान्सेस इन इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन” पर श्री एमपी त्रिपाठी जी ने कहा कि आने वाले दशक में ऑटोमेशन के क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट में काफी काम होना बाकी है।ऑटोमेशन के क्षेत्र के एक्सपर्ट BIT सिंदरी के श्री पंकज राय, NIT पटना के श्री पंकज राय और IIT रोपर के श्री सैफुल्लाह पयाही जी भाग ले रहे प्रतिभागियों से इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के क्षेत्र में अपने कार्यो से रूबरू करवाया।
पंकज राय जी ने ऑटोमेशन के महत्व और भविष्य में इसके विकास की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने ये भी बताया कि ऑटोमेशन के क्षेत्र में छात्रों को तैयार करना बेहद महत्वपूर्ण है। ऑटोमेशन का रोजगार के क्षेत्र में होने वाले वृहद बदलाव पर भी श्री पंकज राय जी ने प्रकाश डाला और सभागार में बैठे शिक्षकों से छात्रों को तैयार करने को कहा।
IIT रोपर के प्रोफेसर सैफुल्ला पायहिजी ने ऑटोमेशन में इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स और मशीन लर्निंग के बीच के समन्वय पर बात की और बताया कि आज की बहुत सारी समस्याओं का समाधान ऑटोमेशन के जरिये किया जा सकता है। संस्थान के रजिस्ट्रार श्री कृष्णा मुरारी जी ने संस्थान की ओर से सभी विशेषज्ञों का संस्थान में आने के लिए धन्यवाद किया और आगे भी निरंतर इस तरह के आयोजन कराने का आश्वासन और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ेंः NSIT में साइबर सेक्युरिटी और साइबर फोरेंसिक पर हुई चर्चा