बैंकों का पैसा लूट कर भागनेवालों की ‘घर-वापसी’ करा रही है केंद्र सरकार

0
67
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन

केंद्र सरकार बैंकों का पैसा लूट कर भागने वालों पर काल बन कर टूट पड़ी हैः राजीव 

पटना। भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। यह कहना है बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन का। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार बैंकों का पैसा लूट कर भागने वाले भगोड़े अपराधियों पर काल बन कर टूट पड़ी है। बीते तीन वर्षों में मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल समेत 11 भगोड़े अपराधियों को भारत लाने में सफल रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से अभी हाल ही में ब्रिटेन की कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है। वहीं एक और भगोड़े मेहुल चौकसी को भारत लाने की कार्रवाई चल रही है। ज्ञातव्य हो कि सीबीआई के अनुरोध पर यूपीए के समय में पंजाब नेशनल बैंक के साथ हजारों करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस कर दिया है और कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

- Advertisement -

श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण फले-फूले इन घोटालेबाजों को लग रहा था कि देश छोड़ कर भाग जाने पर सरकार पहले की तरह उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। लेकिन अब उन्हें भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार की कार्यशैली का अंतर अच्छी तरह समझ में आ गया होगा। ये आर्थिक अपराधी यह जान चुके हैं कि इस सरकार में उनका बचना नामुमकिन है और वह दुनिया के किसी कोने में छिप जाएं, फिर भी मजबूत इरादों वाली इस सरकार से बच नही सकते।

श्री रंजन ने आगे कहा कि कांग्रेस के समय में बैंकों के पैसों पर अय्याशी करने वाले अपराधियों पर आज सरकार दोहरा वार कर रही है। एक तो देश में रह कर बैंकों का पैसा न लौटाने वाले लोगों पर सरकार दिवालिया कानून के तहत कारवाई कर रही है, जिसके तहत उनकी संपत्तियों को नीलाम कर बैंकों के पैसे वसूले जा रहे हैं। दूसरा विदेश भागने वाले घोटालेबाजों को भगोड़ा आर्थिक अपराध कानून के तहत निशाने पर लिया जा रहा है तथा साथ ही उनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है। यही वजह है कि ये अपराधी अब खुद ब खुद घुटने टेक बैंकों का पैसा लौटाने लगे हैं। सरकार के इस सख्त रवैये के कारण अभी तक देश के हजारों करोड़ रुपए वसूल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः बीए की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार 3 छात्रों की दुर्घटना में मौत 

- Advertisement -