भाजपा का आरोपः राफेल पर लगातार झूठ बोल रहे राहुल गांधी

0
144
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन

पटना सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल प्रकरण को सिरे से ख़ारिज किए जाने को सत्य की जीत करार देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने राहुल गाँधी से इस मुद्दे पर झूठ बोलने के लिए देश से माफ़ी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फ़ेक न्यूज की फैक्ट्री बन चुके राहुल जी द्वारा पिछले कई महीनों से राफेल प्रकरण पर फैलाए जा रहे झूठ और दुष्प्रचार की कल सुप्रीम कोर्ट ने धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं।

इस सौदे को लेकर सभी याचिकाएं खारिज करते हुए कोर्ट ने साफ़ कहा है कि इस सौदे को लेकर कोई शक नहीं है और वह इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है। यह पहला मौका नहीं है, जब इस मसले पर राहुल झूठे साबित हुए हैं, इससे पहले फ़्रांस की सरकार, द्सौल्ट कंपनी के सीईओ समेत इस मुद्दे से जुड़े तमाम लोगों ने उनके बयानों को निराधार बताया था, लेकिन झूठ और पाखंड को ही राजनीति मानने वाले राहुल इस पर लगातार दुष्प्रचार करते रहे। यहाँ तक कि खुद राहुल और उनकी शह पर उनके नेताओं ने तो खुलेआम प्रधानमन्त्री जी को अपशब्द तक कहे।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि इन्हें यह तक समझ नहीं आता कि देश की रक्षा से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण मसलों पर राजनीति नही करनी चाहिए। यहाँ तक कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की साख का भी राहुल को कोई लिहाज नहीं है। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस प्रकरण को सिरे से ख़ारिज कर देने के बाद राहुल गाँधी को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः अभी तो वेंटिलेटर से आईसीयू में आई है पोलियोग्रस्त कांग्रेस

श्री रंजन ने आगे कहा कि आजादी के बाद एक कोरे झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने का इतना बड़ा प्रयास पहले कभी नहीं हुआ। उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यह दुष्प्रयास देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने और अपनी पार्टी के तत्काल फायदे के लिए झूठ का सहारा लेने की एक नई राजनीति की शुरुआत की है, जो आगे निश्चय ही इनके लिए घातक साबित होगी।

यह भी पढ़ेंः भाजपा को भरोसा, भारी वोट से जीतेगी 2019 का लोकसभा चुनाव

- Advertisement -