- हरेन्द्र शुक्ला
वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर काशी की धार्मिक नगरी वाली पहचान को विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मिटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर कई प्राचीन मंदिर तोड़े जा रहे हैं।
हिन्दुओं के ठेकेदार बनने वाली भाजपा सरकार विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर पुरातत्व विभाग में दर्ज काशी के प्राचीन मंदिरों को तोड़ रही है, जो काशी की असली पहचान हैं। श्री सिंह ने पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता कर कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और मंदिरों को तोड़ने पर रोक लगाने तथा टूटे मंदिरों को फिर से बनवाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि जब उनके द्वारा मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ अभियान चलाया गया तो योगी सरकार के इशारे पर उनके तथा 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। माननीय सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह पूछा कि क्या ये मुकदमे मंदिरों को बचाने की मांग करने पर दर्ज कराए गए हैं? क्या योगी राज में मंदिर बचाना गुनाह है? श्री सिंह ने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर उनके और 250 लोगों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस नहीं लिया गया तो वे 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अयोध्या में गांधी प्रतिमा पर धरना देंगे। यदि मुख्यमंत्री योगी में हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाएं। वह योगी सरकार की बन्दर घुड़कियों से डरने वाले नहीं हैं।
पत्रकारों के सम्मलेन में श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की तरफ से लिखित तौर पर जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी और यात्रा का पूरा रूट बताया गया था। प्रशासन ने पहले यात्रा को रोकने की कोशिश की। फिर उसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया। उन्होंने कहा कि मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को पार्टी तैयार है। श्री सिंह ने कहा कि जिस जगह से प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ते हैं और जो भाजपा हिंदूवादी होने की बात करती है, वह मंदिरों को तोड़ रही है। 5000 साल पुरानी भारत माता की प्रतिमा को तोड़ दिया। उन्होंने काशी में तोड़े जा रहे मंदिर पर प्रधानमंत्री के चुप्पी की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वहां से सांसद हैं, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं बोला है। श्री सिंह ने विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत तोड़े जा रहे मंदिरों की तस्वीरें दिखाते हुए राज्यसभा में प्रस्तावित प्राइवेट मेंबर बिल को सभी पार्टियों से पास कराने की अपील की। दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में श्री संजय सिंह ने कहा कि सपा बसपा समेत सभी पार्टी को एकजुट होकर आम आदमी पार्टी द्वारा लाए जा रहे प्राइवेट मेबर बिल को पास कराना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः बिहार में बंपर वैकेंसी, बहाल होंगे 4000 जूनियर इंजीनियर
उन्होंने आगे कहा कि अगर तोड़े गए मंदिरों को फिर से नहीं बनवाया गया तो वे अगले माह से पूरे उत्तर प्रदेश में यात्रा निकालेंगे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया पिछले एक साल से चल रही है। शिवलिंगों, मूर्तियों को नालों में फेंका जा रहा है। योगी सरकार द्वारा मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ पार्टी ने 12 और 13 जनवरी को अयोध्या से लेकर काशी तक यात्रा निकाली। यात्रा के सफल होने एवं भाजपा की मंदिरों के प्रति काली करतूतों के उजागर होने से बौखलाई योगी सरकार ने आप नेताओं पर मुकद्दमा दर्ज करवा दिया है।
यह भी पढ़ेंः बोले सुशील मोदी- महागठबंधन में केवल गांठ ही गांठ
उन्होंने कहा कि भाजपाई अयोध्या में कहते हैं राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन काशी में कहते हैं- भोले बाबा हम आयेंगे, मंदिर सभी तुडवाएँगे। अयोध्या में 176 मन्दिरों को भी तोड़ने की नोटिस भाजपा सरकार ने दे दी है और ये अंतिम नोटिस है। इसके बाद अयोध्या में भी प्राचीन मन्दिरों को तोड़ने की प्रकिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या प्रशासन ने उनके स्वयं सहित प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज, अवध प्रांत अध्यक्षा ब्रज कुमारी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, पश्चिम प्रान्त की महिला अध्यक्षा छवि यादव, पूर्वांचल सचिव सतेन्द्र तिवारी, निर्मल मिश्रा एवं 200 अन्य कार्यकर्ताओं पर मुकद्दमा दर्ज किया है इसके अलावा पूर्वांचल अध्यक्ष संजीव सिंह को प्रशासन ने रासुका लगाने की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ेंः सपा-बसपा गंठजोड़ ने राहुल गांधी को औकात बता दीः सुशील मोदी