पटना। आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार राज्य कमेटी की घोषणा कर दी है। विगत 21 सितम्बर को ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शत्रुघ्न साहू को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। रविवार देर शाम को बिहार प्रभारी सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने 32 सदस्यीय प्रदेश कमेटी पर मुहर लगा दी। कमेटी में युवा चेहरों को प्राथमिकता दी गई है।
अंगेश कुमार को वरीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, ई. आर.एन सिंह, मो. अलीमुद्दीन अंसारी, अमित कुमार, राकेश कुमार एवं मनोज कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। राकेश कुमार यादव को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुशील सिंह को संगठन सचिव एवं रीना श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, ई. उमाशंकर गुप्ता, अजित राठौड़ एवं राजकमल पासवान को सचिव बनाया गया है। आलोक कुमार, आशुतोष मिश्रा एवं पंकज सिंह संयुक्त सचिव बनाये गये हैं।
बबलू कुमार प्रकाश एवं धनंजय कुमार सिन्हा को पुनः प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। प्रो. शशिकांत को मुख्य प्रवक्ता के साथ-साथ डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा, अमर प्रसाद, मुन्ना कुमार कुशवाहा, परमात्मा सिंह, नियाज़ अहमद, विक्टर झा एवं चंद्रभूषण को प्रवक्ता बनाया गया है।
उमा दफ़्तुआर को महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा, मो. जफर कामरान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रागिनी लता सिंह को अधिवक्ता प्रकोष्ठ, नंदलाल राम को अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं वी.पी. सिंह को अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। छात्र प्रकोष्ठ छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी हिमांशु कुमार को दी गई है।
यह भी पढ़ेंः
बिहार में सुशासन का राज खत्म, अब दु:शासन का राज है : संजय सिंह
हेडमास्टर पांचवीं के छात्र के साथ करता था गंदा काम, मामला दर्ज
BIHAR में शुरू हुआ MISSION- 2019 पर सभी दलों का मंथन
झारखंड से हर हाल में अंधेरा मिटा कर ही रघुवर दास लेंगे दम