मुंबई। मिस जम्मू रह चुकीं अनारा गुप्ता के सितारे आजकल बुलंदियों पर हैं। भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाली और लगभग हर स्टार के साथ काम कर चुकीं अनारा अब जल्द ही एक बॉलीवुड मूवी में दिखाई देंगी। इस हिंदी फिल्म में उनका किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का होगा। अनारा गुप्ता ने एएलटी बालाजी की वेब सीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ में सलमा की भूमिका निभाई है। इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में हैं।
दूसरी तरफ अनारा गुप्ता ने एकता कपूर की कंपनी एएलटी बालाजी की वेब सीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ में सलमा की भूमिका निभाई है। उनका कहना है कि बालाजी की वेब सीरीज में काम करना उनके लिए गर्व की बात है। अनारा कहती हैं, “सलमा की भूमिका को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में महेश पांडेय के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। बालाजी के साथ काम करना और इस टीम के साथ जुड़ना ही मेरे लिए गर्व की बात है”
यह भी पढ़ेंः
- बिहार में तीर को कमान पर चढ़ाने में जुट गये हैं प्रशांत किशोर
- भावुकता में नरेंद्र मोदी के बारे में क्या बोल गये मुलायम, जानिए
- अब अमेजन पर खरीद सकेंगे बिहार खादी बोर्ड के बने कपड़े
- तेजस्वी के बंगला विवाद में लालू, राबड़ी व तेज प्रताप भी जदयू के निशाने पर
- चुनाव आते ही फिसलने लगी नेताओं जुबान, बड़े नेता भी नहीं चूक रहे
इस सीरीज में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में हैं। इस सीरीज को एएलटी बालाजी एंटरटेंमेंट ऐप पर देखा जा सकता है। ‘हीरो वर्दी वाला’ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तेजस्वी प्रताप नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इसका निर्माण मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है।
अनारा का कहना है, “मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाने में मजा आता है। अपने सभी किरदार में कुछ नया करने की कोशिश करती हूं। मैं गाना भी वही चुनती हूं, जिसमें नयापन हो। मैं अपने काम में काफी मेहनत भी करती हूं।” वहीं, बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अनारा गुप्ता काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ेंः प्यार में तोरे उड़े चुनरिया’ की हिरोइन गुंजन पंत को भा गया बिहार
यह भी पढ़ेंः पुरषोत्तम से हारते नहीं तो गजल गायक नहीं बन पाते जगजीत सिंह
यह भी पढ़ेंः दक्षिण अफ्रीका ने गांधी को राह दिखाई तो चंपारण ने मशहूर किया
यह भी पढ़ेंः भावुकता में नरेंद्र मोदी के बारे में क्या बोल गये मुलायम, जानिए