सारण के बनियापुर में नशेड़ी भाई ने पीट-पीट कर भाई की ले ली जान

0
724
फाइल फोटोः बड़े भाई की हत्या का आरोपी छोटा भाई
फाइल फोटोः बड़े भाई की हत्या का आरोपी छोटा भाई

छपरा। नशेड़ी भाई ने पीट-पीट कर भाई की ले ली जान। सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़  गांव में आपसी विवाद को लेकर यह घटना हुई। शराबी छोटे भाई ने बड़े भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर  पुलिस मौके पर पहुंच कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः बिहार में बैट्री चालित वाहनों पर 50 % कम टैक्सः सुशील मोदी

- Advertisement -

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय निवासी 25 वर्षीय संजय सहनी और अशोक सहनी के बीच विवाद हो गया। दोनों सहोदर हैं। गुस्से में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को  पीट-पीट कर मार डाला। मृत का नाम संजय सहनी बताया जाता है। विवाद का कारण बताया जाता है कि अशोक सहनी किसी तिलक समारोह में गया था। वहां उसने जम कर शराब पी। जब वह घर लौटा तो नशे में चूर था। घर पहुंचते ही उसने देखा कि बड़ा भाई माँ के साथ गाली गलौज कर रहा है। इससे वह काफी गुस्से में आ गया। उसने बड़े भाई संजय सहनी को पीटना शुरू किया। मां चाह कर भी उसे बचा नहीं सकी। पिटाई से उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में समय से पहले हो सकता है विधानसभा चुनाव

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग अगर जख्मी को समय से अस्पताल पहुंचाते तो शायद उसकी जान बच सकती थी। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ेंः बिहार, बंगाल समेत देशभर के विपक्षी दलों में मचा है घमासान 

आरकेस्ट्रा में मनपसंद गाना बजाने के विवाद में गयी जानः मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गाँव में

आर्केस्ट्रा में मनपसंद गीत को लेकर हुए विवाद में मशरक थानांतर्गत एक युवक हत्या कर दी गयी
आर्केस्ट्रा में मनपसंद गीत को लेकर हुए विवाद में मशरक थानांतर्गत एक युवक हत्या कर दी गयी

शनिवार की बीती रात आर्केस्ट्रा में मनपसंद गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गयी। अरविंद पाण्डेय की लड़की की बारात  बंगाली पट्टी सहाजितपुर निवासी कमलेश तिवारी के यहाँ से आयीं थी। बारात में आरकेस्ट्रा देखने के दौरान फरमाइशी गीत बजाने के लिए मारपीट हुई। मृत युवक का नाम शम्भू राय (19वर्ष), पिता- हेमनारायण राय, बहरौली का निवासी बताया जाता है।

यह भी पढ़ेंः CII ने माना, बिहार का वित्तीय प्रबंधन देश में सबसे बेहतर

बताया जा रहा है वह अपनें  गाँव से दूसरें गाँव में कुछ युवकों के साथ आरकेस्ट्रा देखने गया था। मृत शम्भू सिलीगुड़ी में फर्नीचर का काम करता था।  उसके चार भाई और तीन बहनें हैं। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह अपनी बड़ी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही गाँव आया था। उसकी बहन का तिलक 15 को और शादी 19 जून को है।

यह भी पढ़ेंः जेडीयू के प्रशांत किशोर को ममता बनर्जी ने बंगाल में दे दिया जाब

शम्भू के पिता हेमनारायण राय ने बताया कि उसका लड़का मठिया गाँव में बारात में गया था, जहाँ द्वार पूजा के समय कुर्सी पर बैठने के दौरान हुए विवाद में उसी गाँव के कुछ लोगों द्वारा उसे मार कर उसी गाँव के मनोज पाण्डेय के दरवाजे पर रखे खाट पर सुला दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः एक मंदिर ऐसा भी, जहां शिवलिंग व मजार एक ही छत के नीचे!

- Advertisement -