दुर्घटना की झूठी वायरल फोटो से परेशान रहा प्रशासन

0
219
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।

सासाराम। डालमियानगर थाना क्षेत्र के रामारानी चौक के पास सड़क दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने व 10 लोगों के घायल होने की रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल झूठी सूचना व फोटो से  प्रशासन के लोग व आमजन पूरे दिन परेशान रहे। पुलिस ने सोशल मीडिया पर पर गलत मैसेज फैलाने वाले को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। गलत सूचना व फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति को जल्द ही चिन्हित कर उसके ऊपर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार के अनुसार झूठी सूचना व फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति की खोज की जा रही है। बहुत जल्द उसे चिन्हित कर उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि रविवार के दिन व्हाट्सएप पर कई ग्रुपों में एक सूचना वायरल हुई कि अभी-अभी डेहरी ऑन सोन रामारानी पुल पर खतरनाक एक्सीडेंट, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 घायल हो गए हैं। इसे अधिक से अधिक शेयर करने का निवेदन भी किया गया था। एक्सीडेंट में घायल लोगों का फोटो भी वायरल हुआ था। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहर के  लोगों के बीच उक्त सूचना को लेकर अफरातफरी मच गई। पूरे दिन उक्त सूचना शहर में चर्चा का विषय बनी रही। गलत सूचना देने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग चारों तरफ से उठने लगी।

- Advertisement -

इस बात को गंभीरता से लेते हुए शहर के अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द प्रशासन द्वारा इस तरह की गलत सूचना वायरल करने वाले के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पटाखे व खिलौनों में छिपायी 20 पेटी शराब पकड़ी गयी

हरी पुलिस ने रविवार को मिली गुप्त सुचना पर पश्चिमी मोहन बिगहा में एक घर से बडी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की 20 पेटी स्टाक पकडा है, जो पटाखों व बच्चों के खिलौने में छुपा कर लाई गई थी। धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल रहा।

यह भी पढ़ेंः बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

- Advertisement -