बेकाबू हो गये हैं लालू के लाल तेज प्रताप, परिवार में सब कुछ ठीक नहीं!

0
148
सीएजी की रिपोर्ट के हवाले से चारा घोटाले की सूचनाएं खबर बनती थी। बचपन के दिनों में अक्सर सुनते थे कि सांढ़ स्कूटर पर ढोये गये। तब आश्चर्य होता था।
सीएजी की रिपोर्ट के हवाले से चारा घोटाले की सूचनाएं खबर बनती थी। बचपन के दिनों में अक्सर सुनते थे कि सांढ़ स्कूटर पर ढोये गये। तब आश्चर्य होता था।

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर परिवार और पार्टी में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते रहते हैं। परिवार से उन्हें इतनी नफरत हो गयी है कि वह पटना में रह कर भी अपने घर नहीं जाते। पत्नी ऐश्वर्या राबड़ी के साथ रहती हैं और वह अपने घर में। पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे पर वे कई बार झल्ला चुके हैं।

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव परिवार में अपनी उपेक्षा की शिकायत करते रहे हैं। यह बात तब खुल कर सामने आयी, जब राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने एक प्रोग्राम में स्वीकार किया था कि घर में सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि बाद में वह मुकर भी गई थीं। नवंबर 2018 में भी तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक को लेकर रिम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती लालू यादव से मिले थे। बाद में उन्होंने भी मीडिया से कहा था कि उनकी भावनाओं की परिवार में कद्र नहीं हो रही। ऐसे कई अवसर और कारण गिनाये जा सकते हैं, जिससे साफ है कि लालू परिवार में कलह ने जगह बना ली है।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी की एंट्री से भाजपा में खलबली, मगर महागठबंधन में चुप्पी

तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल करने के बाद से तेज प्रताप यादव राजधानी पटना में रहे जरूर, पर अपने घर में नहीं। किसी दोस्त के घर रहते थे। हालांकि अब उन्हें सरकार ने घर दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के समझाने के बाद भी वे घर नहीं लौटे हैं।

यह भी पढ़ेंः मामा लोगों से भाजों, तो सालों से बहनोई के नाराज होने की वजह

कभी भाई बीरेंद्र तो कभी रामचंद्र पूर्वे पर बरसते रहे हैं

विगत जुलाई से अब तक तेज प्रताप यादव का कोपभाजन राजद के कई वरिष्ठ नेता बन चुके हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने तो पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे डाली थी। कहा जाता है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हस्तक्षेप कर राबड़ी देबी के माध्यम से मामले को रफा-दफा किया। तेज प्रताप ने कह दिया था कि मीसा भारती उसी जगह से लड़ेंगी, जहां से भाई बीरेंद्र राजद से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः तेज प्रताप यादव कहीं बिगाड़ न दें महागठबंधन का खेल

रामचंद्र पूर्वे पर वे अक्सर निशाना साधते हैं। तेज का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उनको तरजीह नहीं देते। जान बूझ कर उनके कार्यकर्ताओं के साथ उपेक्षा बरती जाती है। ताजा घटना गणतंत्र दिवस के दिन की है। तेज प्रताप ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी दफ्तर बंद रहने पर पूर्वे को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

यह भी पढ़ेंः राजद कार्यालय के गेट पर ताला लटकता देख भड़के तेजप्रताप

- Advertisement -