पटना। बिहार की क्षेत्रीय भाषाओं से जुड़ी संगीत के क्षेत्र में चर्चित कंपनी “मंत्रा इंटरटेनमेंट” ने अपनी पहली भोजपुरी फीचर फिल्म “भकचोन्हर” की घोषणा की है। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह बहुचर्चित मैथिली फीचर फिल्म “लव यू दुल्हिन” के निर्माता रजनीकांत पाठक ने नारियल फोड़ कर फ़िल्म का मुहूर्त सम्पन्न किया। उक्त अवसर पर रजनीकांत पाठक ने कहा कि सिनेमा के क्षेत्र में भी अब बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। इसकी वजह से आये दिन यहाँ भोजपुरी, मैथिली, मगही, बज्जिका व अंगिका भाषाओं में फ़िल्म का निर्माण हो रहा है। अब वह दिन दूर नहीं, जब संसार में बिहार के सिनेमाई विकास का डंका बजेगा।
यह भी पढ़ेंः पुरषोत्तम से हारते नहीं तो गजल गायक नहीं बन पाते जगजीत सिंह
पहली बार फीचर फ़िल्म के निर्देशन कि जिम्मेदारी सम्हाल रहे एलबम की दुनिया के चर्चित निर्देशक चंदन सिंह ने कहा कि भोजपुरिया दर्शकों की कसौटी पर मनोरंजन से भरपूर हमारी फ़िल्म बिल्कुल खरी उतरेगी। फ़िल्म में मुख्य भूमिका के लिए हिंदी, भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता अमित कश्यप को अनुबंधित किये जाने की सूचना भी चंदन सिंह ने दी।
यह भी पढ़ेंः गोपालगंज के विधायक के बथान के बाहर मिलीं शराब की खाली बोतलें
अमित कश्यप इससे पहले हिंदी फिल्म चौहर, जट जटिन, भोजपुरी फ़िल्म सईयां ई रिक्शावाला, टूटे न सनेहिया के डोर, तीज व मैथिली फ़िल्म लव यू दुल्हिन से सुर्खियां बटोर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः आम्रपाली दुबे के ठुमके साथ पूरी हुई फिल्म ‘काजल’ की शूटिंग
मुहूर्त के मौके पर अभिनेत्री तन्नू श्रेया शर्मा, मोनू अलबेला, सीमा सरगम, गुड़िया सिंह, दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ, सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, राजीव रंजन उर्फ गोलुआ, रंजन कुमार, मुख्य सहायक निर्देशक मुकेश ठाकुर, दीपक दिलकश, दीपक सिंह, अमित राज, नीतीश सिंह सहित दर्ज़नों सिनेमा से जुड़ी शख़्सियतें थीं। फ़िल्म के शीघ्र ही फ्लोर पर जाने की सूचना निर्माता द्वारा दी गयी।
यह भी पढ़ेंःपैरों से लिख कर इंटर की परीक्षा दे रही है 16 साल की अंकिता