भागलपुर। बूलो मंडल के लिए आनंद माधव ने भागलपुर के नाथनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस क्रम में उन्होंने नाथनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पुरानी सराय में नाथनगर प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि मैनिफेस्टो कमिटी एवं रिसर्च विभाग, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के चेयरमैन आनन्द माधव थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिवशंकर सिन्हा ने की।
यह भी पढ़ेंः और इस तरह प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक बने ओमप्रकाश अश्क
इस अवसर पर नाथनगर परखंड के कांग्रेस जनों ने एकमत से निर्णय लिया कि हम सभी महागठबंधन प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल को अधिक से अधिक मतों से जिताने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुये आनन्द माधव ने कहा कि आप सभी कांग्रेसी एक-एक घर तक राहुल जी का संदेश लेकर जायें और लोगों से जनसंपर्क स्थापित करें।
यह भी पढ़ेंः UPSC में चयनित मणिभूषण को होटल मौर्या ने किया सम्मानित
श्री माधव ने कांग्रेस मैनिफ़ेस्टो 2019 को विस्तार से समझाते हुए कहा कि इसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक ले जाना पड़ेगा, तभी राहुल जी के सपनों के भारत का निर्माण होगा। ग़रीबों के लिये न्याय, किसानों के लिये अलग बजट, बेरोज़गारों को रोज़गार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिये उनके बजट को दोगुना करना, महिलाओं एवं पूर्व सैनिकों के लिये आरक्षण आदि ऐसे प्रावधान हैं हमारे मैनिफ़ेस्टो में, जो भारत का स्वरूप बदल देंगे। ‘न्याय’ ग़रीबी पर भारत में अंतिम वार है, जो इसे जड़ से समाप्त कर देगा।
यह भी पढ़ेंः मोरारजी देसाई खुद का बैठकखाना यानी घर नहीं बनवा सके थे
आगे बोलते हुए श्री माधव ने कहा कि सबौर, नाथनगर और जगदीशपुर की कई पंचायतों का दौरा करने के बाद मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि महागठबंधन प्रत्याशी बूलो मंडल रेस में बहुत आगे हैं और वे चुनाव जीत रहे हैं। हमारा प्रयास यह होना चाहिये कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाये।
यह भी पढ़ेंः हेलमेट व किताबें बांट कर बच्चों का जीवन बचा व संवार रहा युवा
इस अवसर पर डा. गौरी मंडल, अनिल सिंह, बलराम शर्मा, राजा मिश्र, रवि लाल, सुरेश मंडल, मनोज नंडल, पवन कुमार, प्रभाकर चौधरी, जितेंद्र मणि राकेश, पवन कुमार, नागेश प्रसाद सिंह, कैलाश मंडल, अंकज आदि ने भी अपनें विचार व्यक्त किये। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनके उत्साह की सराहना की।
यह भी पढ़ेंः बंगाल में BJP ने कसी कमर, 32 सीटें जीतने का किया दावा